1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नेविगेशन का कमाल, चर्च में घुसी गाड़ी

२५ जनवरी २०११

अगर आपकी कार में नेविगेनश सिस्टम लगा है और आप बड़े आराम से उसके बताए रास्ते पर चलते रहते हैं तो जरा यह किस्सा सुन लीजिए. हो सकता है इसके बाद आपका भरोसा नेविगेशन सिस्टम पर कुछ कम हो जाए.

https://p.dw.com/p/102LR
तस्वीर: Fotolia/Abdone

अपनी आंखों से ज्यादा नेविगेशन सिस्टम पर भरोसा करने का नतीजा ब्रिटेन के एक बुजुर्ग दंपती को अस्पताल पहुंचकर भुगतना पड़ा. नेविगेशन सिस्टम ने उनकी कार को एक चर्च में घुसा दिया.

यह हादसा जर्मनी में ऑस्ट्रिया की सीमा पर हुआ. शाम का वक्त था और रोशनी धुंधला चुकी थी. ऐसे में दोनों बुजुर्गवार नेविगेशन के बताए रास्ते पर पूरे भरोसे के साथ अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. सिस्टम ने उनसे दाहिने हाथ पर मुड़ने को कहा. ड्राइवर ने बेतकल्लुफी से गाड़ी को मोड़ दिया. लेकिन वहां तो मोड़ था ही नहीं.

Deutschland Messe CeBIT 2010 in Hannover Cockpit-Computer
तस्वीर: picture alliance / dpa

इस बारे में पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर कुछ उलझन में थे और उन्हें यह पता ही नहीं चला कि नेविगेशन सिस्टम में गड़बड़ी है. तो बस हुआ यूं कि 76 साल के ड्राइवर ने नेविगेशन सिस्टम के बताए रास्ते पर गाड़ी मोड़ दी और वह सीधी एक चर्च में जा घुसी.

इमेनश्टाट कस्बे की पुलिस ने बताया कि गाड़ी की टक्कर ने चर्च में अच्छा खासा नुकसान कर दिया. उसने भवन की नींव हिला दी और दीवार पर लगी एक पेंटिंग को तोड़ दिया. कुल मिलाकर करीब 25 हजार यूरो का नुकसान हुआ.

IFA 2005 Internationale Funkausstellung Navigationsgrät
तस्वीर: AP

शुक्र यह रहा कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. लेकिन फ्रांस घूमने जा रहे इस दंपती को शाम अस्पताल में बितानी पड़ी.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी