1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पहली छमाही में डाइम्लर ने बेचीं रिकॉर्ड मर्सिडीज कारें

५ जुलाई २०११

भारत जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं में लक्जरी कारों की बिक्री में आई तेजी के कारण जर्मनी की डाइम्लर कंपनी ने इस साल की पहली छमाही में कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा कारें बेची हैं.

https://p.dw.com/p/11pDk
तस्वीर: picture alliance/dpa

जनवरी से जून 2011 में श्टुटगार्ट की कंपनी ने 6,65,332 मर्सिडीज बेंज कारें बेचीं. कंपनी ने मंगलवार को बताया कि यह पिछले साल के मुकाबले 9.5 प्रतिशत अधिक है. इस साल डाइम्लर 13 लाख मर्सिडिज कारें बेचने का रिकॉर्ड बनाना चाहती है. आधे साल के आंकड़ों के बाद कंपनी का कहना है कि वह अपना लक्ष्य पाने की राह पर है. कंपनी के मार्केटिंग प्रमुख योआखिम श्मिट का कहना है, "दूसरी छमाही में भी पिछले साल की तुलना में प्रगति करना चाहते हैं."

डाइम्लर ने इस साल जून में अपना टॉप प्रोडक्ट मर्सिडीज बेंज के 1,20,510 मॉडल्स बेचे, जो पिछले महीने के मुकाबले 6.4 फीसदी अधिक था. खासकर लक्जरी सेगमेंट में गाड़ियों की भारत, चीन और रूस में काफी मांग रही. जर्मनी में डाइम्लर की कारों की बिक्री में कमी आई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें