1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

पाकिस्तान में आत्मघाती धमाका, 40 की मौत

२५ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में एक आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत हो गई है. कबाइली कस्बे खार में बड़ी संख्या में लोग भोजन सामग्री लेने जुटे थे, तभी बुरके में आए हमलावर ने धमाका कर दिया. 50 से ज्यादा जख्मी हुए.

https://p.dw.com/p/zpYE
तस्वीर: AP

एक चश्मदीद ने बताया कि हमलावर बुरके में आया और चेक प्वाइंट पर आते ही उसने पहले ग्रेनेड फेंका और फिर खुद को उड़ा दिया. चश्मदीद हुसैन अहमद ने रोते हुए कहा, ''पहले एक छोटा धमाका हुआ. फिर पल भर के भीतर एक बड़ा धमाका हुआ और चारों तरफ छटपटाते लोग दिखने लगे.''

बाजौड़ के सरकारी अधिकारी जाकिर हुसैन ने 40 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. मृतकों में कई महिलाएं भी शामिल हैं. 60 लोग घायल हैं, जिनमें से कई की हालत बेहद नाजुक है. बाजौड़ अस्पताल के अधिकारी दोस्ती रहमान ने कहा, ''मैं अब तक 40 शवों की गिनती कर चुका हूं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती हैं क्योंकि कई घायलों की स्थिति गंभीर है.''

मृतकों में ज्यादातर स्थानीय लोग हैं. ये लोग विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत लगाए गए कैंप में भोजन साग्री लेने आए थे. राज्य के एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक राहत कैंप के गेट पर सुरक्षा जांच के लिए गेट बनाया गया था, गेट पर ही हमलावर ने आत्मघाती हमला किया. लोगों के मुताबिक वह सिर से पांव तक पूरा बुरके में ढका हुआ था.

अफगान सीमा से सटे पाकिस्तान के इस कबायली इलाके को अल कायदा और पाकिस्तानी तालिबान का गढ़ माना जाता है. अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है. लेकिन शक तालिबान पर ही जताया जा रहा है.

शुक्रवार को मोहमंद में तालिबान ने पाकिस्तानी सेना की पांच चौकियों पर हमला किया. हमले में 11 सैनिक मारे गए. सेना ने दावा किया है कि रात तक चली कार्रवाई में उसने 40 आतंकवादियों को मार गिराया. खार के धमाके को इसी घटना की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें