पाकिस्तान में सुरक्षाकर्मियों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण
२९ जनवरी २०११पाकिस्तान सरकार का गृह विभाग इन दिनों पाकिस्तान के खास राजनेताओं की सुरक्षा को लेकर अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने जा रहा है. गृह विभाग के एक अधिकारी के अनुसार खुफिया विभाग के अफसरों को राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात करने की सिफारिश पर भी गौर किया जा रहा है.
जांच जारी
पिछले तीन हफ्तों में आला नेताओं की सुरक्षा में तैनात कई सुरक्षाकर्मियों को उनकी ड्यूटी से हटा दिया गया है और कईं का पंजाब यूनिवर्सिटी में यह जानने के लिए मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया जा रहा है कि वे दिमागी तौर पर किसी नेता की सुरक्षा करने के लायक हैं या नहीं.
पंजाब के कानूनमंत्री राना सनाउल्लाह ने बताया कि जिन लोगों को राजनेताओं की सुरक्षा में तैनात किया गया है, उन लोगों के बारे में जानकारी के दायरे को हमने बढ़ा दिया है और उनकी स्क्रीनिंग बेहतर तरीके से की जा रही है. उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों के बारे में मनोवैज्ञानिक तरीके से पता लगाया जाएगा कि उसकी सोच किस तरह की है और वे तनावपूर्ण परिस्थतियों में किस तरह व्यवहार कर सकते हैं.
व्यव्हार आधार
पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर मुजाहिद कामरान ने बताया कि पंजाब यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं में इतनी काबिलियत है कि वे सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार को आधार बनाकर उन पर मनोवैज्ञोनिक शोध कर सकते है. उन्होंने कहा कि हमारे पास कुछ ऐसे टेस्ट हैं जिनसे पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति विपरित परिस्थितियों में किस प्रकार का व्यवहार करेगा और उसकी भावनाएं कैसी होंगी. उन्होंने बताया कि इन टेस्ट से यह भी पता चल सकेगा कि कौन से व्यक्ति को आसानी से फुसलाया जा सकता है और किसे जल्दी गुस्सा आ सकता है.
डॉक्टर मुजाहिद ने कहा कि हम अलग-अलग टेस्ट से लोगों के व्यक्तित्व का पता लगा सकते हैं और उसके आधार पर तय कर सकते हैं कि कौन राजनेताओं की सुरक्षा के काबिल है और कौन नही.
पंजाब यूनिवर्सिटी में इन दिनों आतंकवाद और उसका पाकिस्तान पर उसका प्रभाव जानने के लिए कुछ शोध चल रहे है.
रिपोर्टः तनवीर शहजाद
संपादनः आभा एम