1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लटकिया में टैंक

१३ अगस्त २०११

प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए सीरियाई फौज की टुकड़ी टैंकों के साथ लटकिया शहर में दाखिल हो गई है. प्रदर्शन कर रहे विपक्षी पार्टियों के एक सदस्य ने यह जानकारी दी है. संयुक्त राष्ट्र में सीरिया पर अगले हफ्ते बैठक.

https://p.dw.com/p/12G3N
तस्वीर: dapd

अल जजीरा टीवी चैनल ने विपक्षी गुट फेडरेशन ऑफ कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ द सीरियन रिवॉल्यूशन के एक सदस्य के हवाले से जानकारी दी है कि लटकिया शहर में दक्षिण की तरफ से सेना के टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां घुस आई हैं. टीवी चैनल ने शहर के कुछ इलाकों में भारी गोलीबारी की भी खबर दी है.

बीती रात से ही शहर सरकार विरोधी प्रदर्शनों की आंच से सुलगता रहा. सीरिया के हालात पर नजर रख रही लंदन की एक मानवाधिकार संस्था ने कहा है, "सैन्य वाहन जिनमें टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां शामिल हैं, लटकिया के दक्षिणी हिस्से अल रामलेह में दाखिल हुए हैं. स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 10.30 बजे भारी गोलीबारी की आवाज भी सुनाई पड़ी है."

Syrien Homs Protest Demonstration Assad
तस्वीर: picture alliance/dpa

टैंकों के शहर में घुसने की वजह से कई जगह भगदड़ मचने की भी खबरें हैं. सैन्य वाहन होम्स प्रांत के कवसायर में भी घुस आए हैं. यहां सुरक्षा बलों और खुफिया एजेंसियों ने लोगों को गिरफ्तार करने की मुहिम चला रखी है. मानवाधिकार संस्था के मुताबिक किसी को बख्शा नहीं जा रहा है. यहां तक कि महिलाओं के साथ बच्चों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है."

जानमाल का भारी नुकसान

सीरिया में शुक्रवार को लोकतंत्र की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों पर सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 23 लोग मारे गए हैं. लोगों की मौत का यह आंकड़ा फेडरेशन ऑफ कॉर्डिनेशन कमेटी ऑफ द सीरियन रिवॉल्यूशन और ब्रिटेन की मानवाधिकार संस्था का है. राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय निंदा की परवाह न करते हुए इन प्रदर्शनों को रोकने के लिए भरपूर बलप्रयोग की आजादी दे दी है.

Syrien Demonstration im Vorort Douma bei Damaskus
तस्वीर: dapd

मानवाधिकार संस्था के मुताबिक मार्च के मध्य से शुरू हुए इन प्रदर्शनों में अब तक करीब 1770 नागरिकों और 410 सुरक्षा बलों की जान गई है. हालांकि इन आंकड़ों की पुष्टि कर पाना मुश्किल है क्योंकि सीरिया सरकार ने ज्यादातर विदेशी मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के देश में घुसने पर पाबंदी लगा रखी है.

अंतरराष्ट्रीय दबाव

इस बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव और ज्यादा बढ़ने के आसार बनने लगे हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने सीरिया के साथ रिश्ता रख रहे देशों से इन संबंधों को तोड़ कर "इतिहास के सही पक्ष की तरफ" आने की मांग की है. हिलेरी ने वॉशिंगटन में कहा, " उन सभी देशों से जो सीरिया से अभी भी तेल और गैस खरीद रहे हैं और उसे हथियार बेच रहे हैं, हम अनुरोध करते हैं कि वे इतिहास के सही पक्ष की तरफ आएं. सीरिया को उनका राजनीतिक और आर्थिक सहयोग इस क्रूरता में सहायक साबित हो रहा है." विदेश मंत्री ने कहा, "राष्ट्रपति असद ने नेतृत्व करने की वैधता खो दी है. अब यह साफ है कि सीरिया उनके बगैर बेहतर होगा." हालांकि अभी भी अमेरिका ने राष्ट्रपति असद से पद छोड़ने के लिए साफ साफ नहीं कहा है जिसकी उम्मीद की जा रही थी.

Syrien Latakia Protest Demonstration Assad
तस्वीर: picture alliance/dpa

हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि सीरिया में अमेरिका के राजदूत रॉबर्ट फोर्ड ने वहां के विदेश मंत्री से गुरुवार को मुलाकात कर 'स्पष्ट संदेश' दे दिया है. क्लिंटन ने इस संदेश को पढ़ कर बताया,"हिंसा को तुरंत रोकने, सुरक्षा बलों को वापस बुलाने, सीरियाई लोगों की लोकतंत्र बहाल करने की मांगों को ठोस और अर्थपूर्ण तरीके से पूरा करने के लिए कहा गया है."

अगले हफ्ते गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सीरिया में मानवाधिकार और मानवीय आपातकाल की स्थिति पर चर्चा के लिए एक विशेष बैठक करने जा रहा है. यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने दी है. फ्रांस के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने एक ट्विटर संदेश में कहा है कि संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार आयुक्त नवी पिल्लई और मानवीय मामलों के अवर सचिव वैलेरी अमोस इस बैठक में मौजूद सदस्यों को सीरिया की हालत के बारे में जानकारी देंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी