1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फेटेल को पछाड़ वेबर पोल पर

९ जुलाई २०११

ऑस्ट्रेलिया के मार्क वेबर ने फॉर्म में लौटते हुए फॉर्मूला वन के ब्रिटिश ग्रां प्री में पोल पोजीशन हासिल कर लिया है. रिमझिम बारिश के बीच हुई रेस में उनके साथी रेड बुल के सेबेस्टियान फेटेल दूसरे नंबर पर ही रहे.

https://p.dw.com/p/11sGO
तस्वीर: AP

इस सीजन की नौंवीं रेस में रेड बुल ने नौंवीं बार पोल पोजीशन हासिल किया और यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब वेबर ने फेटेल को पछाड़ा है. जर्मनी के फेटेल दूसरे नंबर पर वेबर और मैकलैरेन के जेनसन बटन से 77 अंक आगे हैं, जबकि अभी इस साल में 10 रेस बाकी हैं.

पिछले साल ब्रिटेन के सिल्वरस्टोन में फेटेल ने पोल पोजीशन हासिल किया था लेकिन रेस वेबर ने जीती थी. हालांकि रेड बुल की टीम एक बार फिर इंजन की गुणवत्ता की वजह से चर्चा में है. उनका कहना है, "सेब (सेबेस्टियान फेटेल) और मैं सिर्फ ड्राइविंग पर ध्यान दे रहे थे. हर साल कुछ न कुछ चर्चा होती रहती है."

वेबर का कहना है कि वह रविवार को होने वाले फाइनल रेस के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दूसरी पंक्ति में फरारी के फर्नांडो ओलोन्जो और फिलिपे मासा होंगे, जबकि तीसरी पंक्ति में ब्रिटेन के जेनसन बटन के साथ फोर्स इंडिया के पॉल डी रेस्टा होंगे.

Formel 1 Qualifizierung Training Monaco Flash-Galerie
तस्वीर: AP

मैकलैरेन के लुइस हेमिल्टन ने 2008 की रेस जीती थी. लेकिन इस बार वह सिर्फ 10वें नंबर पर ही रहे. शनिवार को सिल्वरस्टोन में अचानक बारिश होने लगी और ड्राइवरों ने फिसलने के डर से रफ्तार धीमी करके रेस पूरी करने पर ज्यादा ध्यान दिया. हेमिल्टन थोड़े निराश हैं. उनका कहना है, "मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. यहां के फैन बहुत अच्छे हैं. हमें लाजवाब समर्थन मिल रहा है."

जर्मनी के मिषाएल शूमाकर को रविवार में होने वाली ब्रिटिश ग्रां प्री रेस से पहले सिर्फ 13वें नंबर से ही संतोष करना पड़ा.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी