1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोनाको ग्रां प्री में फेटेल की शानदार जीत

Priya Esselborn२९ मई २०११

किस्मत भी होनहार की मदद करती है. यह बात फार्मूला 1 के जर्मन ड्राइवर सेबस्टियन फेटेल के लिए भी कहा जा सकता है. मोनाको ग्रां प्री में रविवार को वे विजयी रहे. यह इस साल की 6 रेसों में उनकी पांचवी जीत है.

https://p.dw.com/p/11QJ9
तस्वीर: AP

एक ही टायर सेट के साथ पिछले साल के चैंपियन फेटेल 56 राउंड तक अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी फर्नान्डो अलोंजो और जेनसन बटन से आगे रहे और विताली पेत्रॉय के क्रैश की वजह से उन्हें पिट स्टॉप के बिना ही आखिरी 6 लैप्स को पूरा करने का मौका मिल गया. अलोंजो दूसरे स्थान पर आए, जो इस साल फेरारी के लिए सबसे अच्छा नतीजा था. तीसरे स्थान पर मैकलारेन के बटन रहे, जबकि उन्हीं की टीम के लुईस हैमिल्टन को सिर्फ छठा स्थान मिला.

इस जीत के बाद पहले स्थान पर फेटेल के 143 अंक हो गए हैं. हैमिल्टन के 85 अंक हैं, उसके पीछे वेबर के 79, बटन के 76 और अलोंजो के 69 अंक हैं. फेटेल ने जीत के बाद चहकते हुए कहा कि मोनाको के विजेताओं की सम्मानित सूची में अपना नाम शामिल कर पाने से वे बेहद खुश हैं.

Formel 1 Qualifizierung Training Monaco Flash-Galerie
तस्वीर: AP

विटाली पेत्रॉय के बारे खबर है कि क्रैश के बावजूद उनकी तबीयत ठीक है. रेनो की टीम के प्रमुख एरिक बुलियेर ने कहा कि डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी कोई हड्डी नहीं टूटी है, सिर्फ पैर में चोट की शिकायत है. कायदे से देखरेख के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी