फ्रेंच ओपन में दिग्गजों का गेम ओवर
३ जून २०१२विक्टोरिया आजारेंका को चौथे राउंड में मुंह की खानी पड़ी. स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुल्कोवा ने आजारेंका को 6-2, 7-6 से हरा दिया और अब वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. सिबुल्कोवा विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर हैं. आजारेंका इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन डीत गईं लेकिन रविवार के मैच में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. शुरुआत में ही वह पीछे रह गईं और दूसरे सेट में गुस्से में आ कर उन्होंने अपना रैकेट नीचे फेंका और फिर उसे पूरी तरह तोड़ ही दिया. चेयर अंपायर ने उन्हें इस हरकत के लिए चेतावनी भी दी.
रविवार का दिन चौंकाने वाला रहा. आजारेंका की हार से पहले इटली की सारा एरानी ने रूस की टेनिस स्टार स्वेतलाना कुजनेत्सोवा को चौंका कर सदमे में डाल दिया. एरानी ने 2009 की फ्रेंच ओपन चैंपियन कुजनेत्सोवा को 6-0, 7-5 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया. जीत के साथ ही एरानी इस साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला बनीं.
विश्लेषक एरानी को क्ले कोर्ट का विशेषज्ञ कह रहे हैं. फ्रेंच ओपन में अब तक वह सीधे सेटों में जीतती आ रही हैं. वह सामने वाले खिलाड़ी को दो सेट में ही पस्त कर दे रही हैं. इसकी मिसाल रविवार को भी मिली. कुजनेत्सोवा के खिलाफ पहला सेट जीतने में उन्हें सिर्फ आधा घंटा लगा.
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बनी जर्मनी की आंजेलीक केरबेर. 10वीं वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी ने क्रोएशिया की पेट्रा मार्टिक को 6-3, 7-5 से हराया. पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचने वाली केरबेर बाएं हाथ की खिलाड़ी हैं.
एमजी/ओएसजे(रॉयटर्स, एएफपी)