1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बल्लेबाजों की वजह से सीरीज हारे: धोनी

२४ जनवरी २०११

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवा वनडे और सीरीज हारने के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बल्लेबाजों के प्रदर्शन को जिम्मेदार ठहराया है. बल्लेबाजी पर चिंता के बावजूद धोनी ने उम्मीद जताई, वर्ल्ड कप आने तक सब कुछ ठीक होगा.

https://p.dw.com/p/101OR
तस्वीर: AP

सेंचुरियन में खेला गया पांचवा वनडे मैच भारत 33 रन से हार गया और दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली. सीरीज की हार का ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ते हुए धोनी ने कहा, "वनडे मैचों में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं चल रही है. इसी वजह से हम सीरीज हार रहे हैं. सिर्फ विराट कोहली और यूसुफ पठान ही बढ़िया खेल रहे हैं. लेकिन वर्ल्ड कप आने तक सब कुछ ठीक हो जाएगा." वैसे धोनी खुद भी फॉर्म से बाहर हैं और अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.

सेंचुरियन वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने रन बनाने के लिए जल्दबाजी दिखाई जिसके चलते विकेट गिर गए. हालांकि धोनी तेजी से रन बनाने की कोशिश का बचाव करते हैं.

Flash Galerie Yusuf Pathan
तस्वीर: AP

"यह आसान नहीं है. विपक्षी टीम का खुलकर सामना करना होता है. पहले 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर सिर्फ 30 रन बने थे. तब आप पूछ सकते हैं कि धीमी बल्लेबाजी क्यों हो रही है. कभी कभी रन बनाने की कोशिश में विकेट गिरते हैं."

यूसुफ का स्वाभाविक खेल

धोनी ने यूसुफ पठान का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ गेंदों को खेलने के बाद पठान ने अपने स्ट्रोक खेलने शुरू कर दिए. यही उनकी ताकत है और इसीलिए वह अच्छी पारी खेलने में सफल हुए. बाकी बल्लेबाजों ने ऐसा ही खेल दिखाने की कोशिश की लेकिन वे विफल रहे.

धोनी का मानना है कि यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए अच्छी रही. वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका ने जीती, ट्वेंटी20 मैच में भारत विजयी हुआ जबकि टेस्ट मैचों में दोनों टीमों का पलड़ा बराबर रहा.

धोनी ने उम्मीद जताई है कि वर्ल्ड कप से पहले यह भरोसा पाकर उन्हें खुशी हो रही है कि अगर टीम के पास विकेट हों तो आखिरी ओवरों में तेज रन बनाए जा सकते हैं. गेंदबाजों की तारीफ करते हुए धोनी ने बताया कि उन्होंने अपनी गेंदों में बदलाव लाने की कोशिश की और वर्ल्ड कप में भी यही प्रदर्शन दोहराने की कोशिश रहेगी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें