भारतीय मीडिया में प्रधानमंत्री की हुई वाह वाही
२६ मार्च २०११पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से बात करने के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के न्योते पर फैसला लेंगे. प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बुधवार को भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल के लिए न्योता दिया है. दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल का मैच मोहाली में होने वाला है.
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान ने मीडिया को बताया कि मामले में चर्चा करने के बाद ही फैसला किया जाएगा. उधर अधिकारिक सूत्रों के हवाले से पीटीआई समाचार एजेंसी ने लिखा है कि सिंह का निमंत्रण स्वीकार कर लिया जाएगा हालांकि सिर्फ गिलानी की मैच देखने जाएंगे. अवान ने पत्रकारों से कहा, "प्यार भरे निमंत्रण का जवाब भी प्यार से ही दिया जाएगा. हम द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर करने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे."
इधर भारतीय मीडिया ने प्रधानमंत्री के न्योते की बहुत तारीफ की है. हिंदुस्तान टाइम्स ने लिखा "प्रधानमंत्री की शांति के लिए बल्लेबाजी" तो इंडियन एक्सप्रेस ने इसे "क्रिकेट डिप्लोमसी" करार दिया है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है कि प्रधानमंत्री भारत पाकिस्तान संबंधों को बेहतर करने के लिए पिच बना रहे हैं. सिंह ने अपने न्योते में लिखा है, "इस मैच को लेकर बहुत रोमांच है और सभी को इस मैच में अच्छा क्रिकेट देखने की उम्मीद है. मैं आपको न्योता देना चाहता हूं कि आप मोहाली आएं और दोनों देशों के दर्शकों से साथ मैच का आनंद लें."
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने लिखा है कि पाकिस्तानी नेताओं को बुलाने का फैसला विदेश मंत्रालय से बातचीत के बगैर किया है.
भारत में हमेशा से ही भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को पूरे जोर शोर के साथ देखा जाता है जैसे इससे दोनों देशों के भविष्य ही बदल जाएंगे. फेसबुक और ट्विटर पर बुधवार को होने वाले इस मैच के बारे में लोग अलग अलग तरह की राय जाहिर कर रहे हैं. एक धड़ा मानता है कि यह मैच दूसरे मैचों की ही तरह सिर्फ एक खेल है वहीं क्रिकेट के दीवानें जीत हार से गहरे जुड़े हुए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः एम गोपालकृष्णन