1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक नए अध्याय के लिए तैयारः कृष्णा

७ जुलाई २०११

पाकिस्तान के विदेश मंत्री की भारत यात्रा से ठीक पहले भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने कहा कि दोनों देशों के बीच नया अध्याय शुरू हो रहा है और दोनों मुल्क आपसी मतभेद कम करने पर राजी होते दिख रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11qc5
तस्वीर: AP

कृष्णा ने बांग्लादेश के दौरे में कहा, "पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्तों में नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है. मैं वहां गया था और अभी हाल ही में दोनों देशों के विदेश सचिवों की बातचीत हुई है."

उन्होंने कहा कि हमें इस बात को मानना चाहिए कि दोनों देशों के बीच भरोसे में कमी है और यह फासला हर दिन बढ़ता जा रहा था. लेकिन अब दोनों मुल्क इस फासले को पाटने की कोशिश कर रहे हैं. भारतीय विदेश मंत्री ने कहा, "पाकिस्तान के विदेश मंत्री 26-27 जुलाई को भारत आ रहे हैं और यह फर्क देखने को मिलेगा. यह दोनों देशों के रिश्ते अच्छे करने की दिशा में उठाए गए कदम माने जाने चाहिए."

पाकिस्तान में इस वक्त कोई भी विदेश मंत्री नहीं है. समझा जाता है कि विदेश उप मंत्री हिना रब्बानी खार को तब तक कैबिनेट का ओहदा दे दिया जाएगा और वही भारत का दौरा करेंगी. यह पूछे जाने पर कि भारत एक सैनिक शासन वाले पाकिस्तान से बातचीत करना आसान समझता है या चुनी हुई सरकार से, कृष्णा ने कहा कि भारत हर हाल में बातचीत चाहता है.

कृष्णा ने कहा कि यह पाकिस्तान के लोगों पर निर्भर करता है कि वे किस तरह की सरकार चाहते हैं और भारत उनके अंदरूनी मामले में किसी तरह का दखल नहीं देना चाहता.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें