भारत पाक व्यापार खोलने पर चर्चा
१४ नवम्बर २०११पाकिस्तान के वाणिज्य सचिव जफर महमूद ने भारत के वाणिज्य सचिव राहुल खुल्लर ने नई दिल्ली में दो दिवसीय बातचीत शुरू की है ताकि दोनों देशों के बीच सालाना व्यापार अगले तीन साल में बढ़ा कर 6 अरब किया जा सके.
पाकिस्तान ने 2 नवंबर को ही भारत को सर्वाधिक वरीयता प्राप्त देश (एमएफएन) का दर्जा देने का एलान किया. महमूद ने नई दिल्ली में कहा, "हमें आपसी संबंधों को पूरी तरह से सामान्य करने की जरूरत है. हम एमएफएन सिद्धांत के बगैर ऐसा नहीं कर सकते. इसलिए इस मुद्दे पर हम बातचीत कर रहे हैं."
जानकारों का कहना है कि सर्वाधिक वरीयता प्राप्त देश का दर्जा देने के बाद दोनों देशों के बीच भेदभाव पैदा करने वाली ऊंची कीमतें, सीमा शुल्क जैसी अड़चनें खत्म हो जाएंगी.
रविवार को महमूद ने पाकिस्तान में कहा, "उम्मीद है कि दो दिन में आप अच्छी खबर सुन सकें. और बातचीत में बड़ा फैसला होने के संकेत भी दिया." वहीं भारत आने के बाद उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एमएफएन का फैसला वापस नहीं ले रहा.
मालदीव में भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों को आपसी संबंधों का एक नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के साथ व्यापार समझौता करने का प्रस्ताव रखा और 2016 तक सभी वस्तुओं से शुल्क हटाने का वादा किया है.
भारत ने यूरोप के उस प्रस्ताव का भी समर्थन किया है जिसमें पाकिस्तान को बाढ़ के कारण व्यापार में विशेष छूट दी जानी है. भारत ने पाकिस्तान को 1996 में ही सर्वाधिक वरीयता प्राप्त देश का दर्जा दे दिया है. यह विश्व व्यापार संगठन का नियम है जिसके तहत देशों को व्यापार में समान नियम लगाना जरूरी है.
रिपोर्टः एएफपी, पीटीआई, आभा एम
संपादनः ओ सिंह