"मां तुझे सलाम...और सचिन आपको भी"
३१ मार्च २०११बुधवार को भारत ने पाकिस्तान को 29 रन से हराकर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई. भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कई फिल्मी हस्तियों ने टिप्पणियां की हैं और बधाइयों की बौछार हो रही है. अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, "भारत ने पाकिस्तान को हराया!!! फाइनल में श्रीलंका से टक्कर. अब राहत की सांस आई भारत को. बहुत अच्छे खेले इंडिया. बधाई."
बिग बी लिखते हैं कि गलियां जश्न मनाने वाले लोगों से भरी हुई थीं, लोग तिरंगे लहरा रहे थे...ऐसा बहुत अरसे बाद देखा.
अमिताभ के बेटे अभिषेक बच्चन भी भारतीय टीम की जीत के जश्न में शामिल हुए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "बहुत अच्छे टीम इंडिया...दिया घुमा के. मां तुझे सलाम...और सचिन आपको भी."
आमतौर पर अक्षय कुमार ट्विटर पर कम ही नजर आते हैं. लेकिन इस बार वह भी खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा, "हम सिर्फ इनक्रेडिबल इंडिया नहीं हैं, हम आउटस्टैंडिंग इंडिया हैं. बधाई. आपने अरबों लोगों के चेहरों पर अरबों मुस्कुराहटें लाई हैं."
उद्योगपति विजय माल्या ने लिखा है कि भारतीय टीम ने बहुत ही शांतिपूर्ण और अद्भुत तरीके से पाकिस्तान को मुंबई से दूर रखने का काम किया है, जो हमारी खुफिया एजेंसियां नहीं कर पाईं. माल्या 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र कर रहे हैं.
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी तो भारत की जीत पर इतनी भावुक हो गईं कि उनके आंसू ही निकल पड़े. उन्होंने लिखा, "भारत जीत गया...और मैं रो पड़ी. भारतीय टीम का क्लास एक्ट. आक्रामकता और समझ. घातक कॉम्बिनेशन है."
पाकिस्तान में भी हस्तियों ने अपनी टीम को सांत्वना दी है. फिल्म तेरे बिन लादेन में काम करने वाले एक्टर अली जाफर ने लिखा, "पाकिस्तान टीम ने यहां तक पहुंचकर सबकी उम्मीदों से बढ़कर काम किया. भारत ने अच्छा खेला. बधाई. यह एक बेहतरीन मैच था."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम