रियाल मैड्रिड को मसल दिया बार्सिलोना ने
३० नवम्बर २०१०स्पेन के खावी और पेड्रो रोड्रिगेज ने बार्सिलोना को मैच शुरू होने के 17 मिनट के भीतर ही दो अहम गोलों की बढ़त दिला दी. डेविड विया भी पीछे नहीं रहे और अपनी चपलता के दर्शन उनके प्रशंसकों को दो मिनट में दो बार हुए. 54वें और 56वें मिनट में विया ने दो गोल किए. 4-0 से पीछे होते होते रियाल मैड्रिड का दम फूल चुका था और मैच में उसकी वापसी की उम्मीद उसके खिलाड़ियों को भी नहीं रह गई थी लेकिन जेफ्रेन ने एक और गोल दागकर मैड्रिड के जख्मों पर नमक छिड़क दिया.
मैच के बाद डेविड विया ने कहा, "बड़े अंतर से जीतना हमारे लिए अच्छा रहा. यह बेहद अहम जीत है और अब हम रियाल मैड्रिड से लीग में दो अंक आगे हैं. हम यही चाहते थे. लेकिन अभी नवंबर ही चल रहा है और हमें आने वाले दिनों में कई मैच खेलने हैं."
रियाल मैड्रिड के खिलाफ बार्सिलोना के लिए यह लगातार पांचवी जीत है. बार्सिलोना के कोच पेप ग्वार्दिओला के मुताबिक वह 100 फीसदी रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहते थे और उन्होंने रियाल मैड्रिड के कोच जोसे मरीनियो से बदला ले लिया है. पिछले सीजन में मरीनियो की इंटर मिलान टीम ने बार्सिलोना को चैंपियंस लीग के सेमीफाइन फाइनल में हरा दिया था.
मैच जब शुरू हुआ तो रियाल मैड्रिड के पास विश्वास कमी तो बिलकुल नहीं थी. इस सीजन में वह एक भी गेम नहीं हारा है लेकिन बार्सिलोना ने मरीनियो के चेहरे पर पूरे मैच के दौरान तनाव लाए रखा. रियाल मैड्रिड के चमचमाते रिकॉर्डों में यह सबसे बड़ी हार कही जाएगी. जोसे मरीनियो ने मैच के बाद कहा, "एक टीम अपनी ताकत के साथ खेली लेकिन दूसरे खिलाड़ियों के बारे में वह कुछ नहीं कहना चाहेंगे. इस हार को हमें स्वीकारना चाहिए लेकिन मैं नहीं मानता है कि इसकी वजह से दोनों क्लबों के रिश्तों में तनाव आ सकता है." इससे पहले अक्तूबर 2009 में रियाल मैड्रिड 6-2 से हार का मुंह देख चुका है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: एमजी