रोल के बदले सेक्स, कश्मीरा पायल के साथ
१४ अप्रैल २०११इस बारे में कश्मीरा शाह का कहना है कि बहुत ज्यादा महिलाएं पायल का साथ नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा, “बी या सी ग्रेड की छोटी फिल्मों के दायरे में कास्टिंग काउच होता है. मुझे पायल के लिए बहुत बुरा लगा क्योंकि वह प्रतिभाशाली लड़की है जो काफी आगे तक जा सकती है. उसने इस तरह की बात को सामने रखा लेकिन दुर्भाग्य से उसे महिलाओं का उतना समर्थन नहीं मिला, जितना मिलना चाहिए था.”
बॉलीवुड की परंपरा
रोहतगी ने लव सेक्स और धोखा फिल्म के डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी पर उनका फायदा उठाने के आरोप लगाए हैं. पायल का कहना है कि अपनी अगली फिल्म में लेने के नाम पर बनर्जी ने उनसे दुर्व्यवहार किया. इस बारे में कश्मीरा शाह कहती हैं, “मैं पायल से न तो मिली हूं न उससे मेरी बात हुई है. लेकिन मुझे लगता नहीं कि पायल जैसी लड़की ऐसे मुद्दे पर झूठ बोलेगी. बॉलीवुड में तो ऐसा होता रहा है. ममता कुलकर्णी ने ऐसी बात उठाई और उसे इंडस्ट्री से ही बाहर कर दिया गया. उसके साथ कोई काम ही नहीं करना चाहता था.”
आखिर क्यों ?
हालांकि दिबाकर बनर्जी के बारे में कश्मीरा कुछ भी कहने से बचती रहीं. उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों को नहीं जानती हूं. इसलिए मैं नहीं कह सकती कि वे असल में ऐसे लोग हैं या नहीं. मुझे समझ नहीं आता कि पायल ऐसा क्यों करेगी...उसे ना करके आगे बढ़ जाना चाहिए था. फिर उस आदमी से दोबारा मिलना ही नहीं चाहिए.”
इस मुद्दे पर बॉलीवुड में बहस छिड़ी हुई है. अनुराग कश्यप और सुधीर मिश्रा जैसे बड़े डायरेक्टर दिबाकर के बचाव में आ खड़े हुए हैं. और पायल का साथ देने वाली कश्मीरा बॉलीवुड की पहली हस्ती हैं. उन्होंने कहा, “कहते हैं लोग ऐसा पब्लिसिटी पाने के लिए करते हैं. मुझे नहीं लगता कोई भी महिला ऐसा करेगी. बुरा लगता है.”
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः उभ