लेवरकूजेन यूरोप लीग से बाहर
१८ मार्च २०११जर्मन प्रीमियर लीग बुंडेसलीगा में दूसरे स्थान पर चल रही लेवरकूजेन की टीम को अब राष्ट्रीय लीग में ध्यान देने का पूरा समय मिल जाएगा. घरेलू मैदान में 2-3 से हारने के बाद जीत के लिए बायर को कम से कम दो गोलों की बढ़त की जरूरत थी. लेकिन रेनाटो आफगुस्तो के अलावा कोई भी खिलाड़ी अपना सही फॉर्म नहीं दिखा पाया.
सपने टूटने का दौर
गुरुवार को हुए मैचों में सपनों के धाराशायी होने की बारी थी. टाइटल की प्रबल दावेदार मैनचेस्टर सिटी, एफसी लीवरपुल, और जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग की टीमें आश्चर्यजनक रूप से विफल रहीं. इसके विपरीत पुर्तगाल की तीन तीन टीमों ने क्वार्टर फाइल के लिए जगह बनाई.
एफसी पोर्तो ने जीस्का मॉस्को को 2-1 से हराकर क्वार्टर फाइल की राह बनाई तो बेनेफीसा लिसबन के लिए पैरिस की सॉं जैर्मा से 1-1 की बराबरी और स्पोर्टिंग ब्रागा के लिए दावेदार लीवरपुल से 0-0 की बराबरी ही क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिए काफी रही. दोनों टीमें अपना घरेलू मैच 1-0 से जीती थीं.
मैनचेस्टर सिटी ने डीनामो कीएव को 1-0 से हरा दिया लेकिन एक सप्ताह पहले घरेलू मैदान पर हुए मैच में 2-0 से हारने के कारण यह जीत पर्याप्त नहीं रही. इसी तरह सेंट पीटर्सबर्ग की टीम ने ट्वेंटे एंशेडे को 2-0 से हराया. लेकिन नीदरलैंड के चैंपियन ने अपने मैदान पर पीटर्सबर्ग को 3-0 से हराया था. वह जीत उसे क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा गई.
कीएव और एंशेडे के अलावा स्पार्टाक मॉस्को की टीम आयाक्स एम्स्टरडम को 3-0 से हराकर 8 बेहतरीन टीमों के राउंड में पहुंचने में कामयाब रही. क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी, इसका फैसला शुक्रवार को उएफा के मुख्यालय में होगा.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार