1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विरोध प्रदर्शनों के साए में अवैध अप्रवासन का डर

८ फ़रवरी २०११

नाटो के मुखिया आंदर्स फॉग रासमूसेन ने सोमवार को चेतावनी दी कि मिस्र और दूसरे अरब देशों में चल रहे विद्रोह से यूरोप में गैरकानूनी अप्रवासन में तेजी आ सकती है. रासमूसेन सोमवार को हर महीने होने वाली प्रेस वार्ता में बोले.

https://p.dw.com/p/10CcH
तस्वीर: AP

रासमूसेन का मानना है कि अरब जगत में चल रहे विद्रोह का इस्राएल और फलीस्तीन के बीच शांति प्रक्रिया पर भी असर पड़ेगा. नाटो मुखिया ने कहा, "इलाके में अस्थायित्व अगर ज्यादा समय तक रहा तो अर्थव्यवस्था के लिए नुकसानदेह होगा साथ ही यूरोप में इस वजह से अवैध अप्रवासन भी बढ़ सकता है. जाहिर है कि अप्रत्यक्ष रूप से ही सही लेकिन उत्तरी अमेरिका और मध्यपूर्व में हो रही घटनाओं का यूरोप पर बुरा असर होगा. हालांकि इन घटनाओं को मैं नाटो के लिए सीधा खतरा नहीं मानता."

Ägypten Kairo Proteste
तस्वीर: picture-alliance/dpa

रासमूसेन ने कहा कि उत्तर अमेरिकी और यूरोपीय देशों का संगठन, मिस्र और दूसरे देशों के हालात पर गंभीरता से नजर बनाए हुए हैं. मिस्र में पिछले दो हफ्ते से बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. मिस्र की जनता राष्ट्रपति होस्नी मुबारक से पद छोड़ने की मांग पर अड़ी हुई है. मिस्र अमेरिका का सहयोगी है और अरब मुल्कों में जॉर्डन के साथ अकेला ऐसा देश है जिसने इस्राएल के साथ शांति समझौता कर रखा है.

Ägypten Kairo Proteste
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मिस्र में विद्रोह के लिए लोगों को प्रेरणा ट्यूनीशिया से मिली जहां 30 साल पुरानी बेन अली की सरकार को उखाड़ फेंका गया और राष्ट्रपति को सउदी अरब में शरण लेनी पड़ी. अरब के दूसरे देशों यमन और जॉर्डन में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ट्यूनीशिया में तो बेन अली के जाने के बाद लोगों का गुस्सा कुछ काबू में आ गया लेकिन मिस्र के हालात अभी भी गंभीर बने हुए हैं. राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने अगले चुनाव में भाग नहीं लेने का एलान तो कर दिया है लेकिन फिलहाल कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं. मिस्र में इस साल सितंबर में राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें