1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका, यूरोप नहीं चाहते मुबारक का तुरंत इस्तीफा

६ फ़रवरी २०११

अमेरिका और यूरोप ने मिस्र में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के तुंरत इस्तीफे की मांग से दूरी बना ली है. जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल और अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मिस्र में हड़बड़ी के कदमों के खिलाफ चेतावनी दी है.

https://p.dw.com/p/10BXu
तस्वीर: picture-alliance/dpa

म्यूनिख में चल रहे सुरक्षा सम्मेलन में चांसलर मैर्केल ने जीडीआर के अंतिम दिनों के अपने अनुभवों की चर्चा करते हुए कहा कि चुनाव की तैयारी और संरचनाओं के विकास में समय लगता है. उधर अमेरिका अंतरिम काल में हुस्नी मुबारक के सहायक ओमर सुलेमान का समर्थन करने का मन बना रहा है. हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि उप राष्ट्रपति सुलेमान के नेतृत्व वाली मिस्र सरकार ने जिस अंतरिम प्रक्रिया का एलान किया है उसका समर्थन जरूरी है.

Ägypten Kairo Proteste
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मिस्र में तनावपूर्ण शांति है. सेना की अपीलों के बावजूद विपक्षी प्रदर्शनकारी तहरीर स्क्वैयर पर जमे हुए हैं और राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. विपक्षी मुस्लिम ब्रदरहुड ने मिस्र के अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू होने की बात कही है जबकि रविवार को फिर से बड़ी रैली बुलाई गई है.

इस बीच अमेरिका और यूरोपीय देश यह उम्मीद कर रहे हैं कि सितंबर में होस्नी मुबारक का कार्यकाल समाप्त होने तक एक अंतरिम अवधि में उप राष्ट्रपति ओमर सुलेमान देश का शासन चलाएंगे, विपक्ष के साथ समझौता करेंगे और चुनाव की तैयारी करेंगे.

मैर्केल ने कहा, "लोकतांत्रिकरण की प्रक्रिया के आरंभ में तुरंत चुनाव कराने को मैं गलत मानती हूं." उन्होंने चेतावनी दी, "यदि सबसे पहले चुनाव कराया जाता है तो नई संरचनाओं के लिए कोई मौका नहीं होगा."

अमेरिकी विदेश मंत्री क्लिंटन ने भी पहले राजकीय संस्थानों को मजबूत बनाने, एक स्वतंत्र कानूनी व्यवस्था बनाने और आजाद प्रेस को अनुमति देने की वकालत की है. ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम विश्व समस्या का समाधान कर देंगे, यदि हम एक काउंटर बंद कर दें या चुनाव करवा दें."

पश्चिमी देशों की सावधानी की वजह मिस्र का संविधान है जो राष्ट्रपति के इस्तीफे की स्थिति में 60 दिनों के अंदर चुनाव कराने की बात कहता है. मुबारक विरोधी प्रदर्शनों के आरंभ में बना बुद्धिजीवी परिषद अमेरिका जैसा समाधान चाहता है और मांग कर रहा है कि मुबारक अपने अधिकार अंतरिम काल के लिए उप राष्ट्रपति सुलेमान को सौंप दें. कुछ विपक्षी दल भी चुनाव से पहले संविधान में परिवर्तन का समर्थन कर रहे हैं.

इस बीच अमेरिकी दैनिक न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार इन संभावनाओं पर चर्चा हो रही है कि अंतरिम अवधि में राष्ट्रपति होस्नी मुबारक जर्मनी में लंबा स्वास्थ्य लाभ कर सकते हैं या शरम अल शेख में अपने घर पर आराम कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय ने शनिवार को इन संभावनाओं को ठुकरा दिया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें