शेन वॉर्न पर 50,000 डॉलर का जुर्माना
१८ मई २०११आईपीएल के अनुशासनात्मक आयोग ने मंगलवार को वॉर्न और संजय दीक्षित दोनों को समन किया था. आयोग ने वॉर्न को सिर्फ जुर्माना लगा कर छोड़ देने का फैसला किया क्योंकि वह पहले ही माफी मांग चुके हैं. कमीशन से जारी एक बयान में कहा गया, "आयोग ने श्री वॉर्न पर 50,000 डॉलर का जुर्माना लगाने का फैसला किया है. कमीशन इस बात पर ध्यान देता है कि कि आईपीएल में शामिल सभी पक्ष क्रिकेट, बीसीसीआई और लीग की प्रतिष्ठा बनाए रखने का फर्ज निभाते रहेंगे. जो भी इस फर्ज को नहीं निभाएगा, उसे इसका नतीजा भुगतना होगा."
इस बयान में कहा गया, "जिस प्रकार से वॉर्न ने सार्वजनिक तौर पर श्री दीक्षित की आलोचना की, यह आईपीएल की शर्तों का उल्लंघन है. लेकिन साथ ही आयोग इस बात को भी ध्यान में रखता है कि वॉर्न ने इस बात के लिए माफी मांग ली है." आयोग का कहना है कि वॉर्न ने क्रिकेट और आईपीएल में जो योगदान दिया है, फैसला करते समय उसका भी ध्यान रखा गया.
लंबी बातचीत के बाद फैसला
आयोग में आईपीएल चेयरमैन चिरायु अमीन के अलावा रवि शास्त्री भी शामिल थे. मंगलवार को इन्होंने लगभग तीन घंटे तक वॉर्न और संजय दीक्षित से बातचीत की. आयोग ने यह भी साफ कर दिया कि वॉर्न या कोई और खिलाड़ी अगर दोबारा ऐसा करता है, तो इसकी ज्यादा गंभीर सजा मिलेगी और उन पर पाबंदी भी लग सकती है.
वॉर्न ने सिर्फ कुछ ही दिनों पहले एलान किया है कि वह आईपीएल के बाद हर तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे. पिछले हफ्ते वॉर्न ने आईपीएल के एक मैच के बाद संजय दीक्षित के खिलाफ सरेआम कहा कि वह गलत बोल रहे हैं और अक्खड़ हैं. मामला गड़बड़ाते देख राजस्थान रॉयल्स की मालकिन शिल्पा शेट्टी को दखल देनी पड़ी और उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी. यह मामला सवाई मानसिंह स्टेडियम का है.
वॉर्न के खिलाफ शिकायत
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने पिछले हफ्ते ही वॉर्न के खिलाफ बीसीसीआई और आईपीएल में शिकायत दर्ज की है. एसोसिएशन के सचिव दीक्षित ने अलग से भी शिकायत की है. उनके मुताबिक वॉर्न उन पर ऐसी विकेट तैयार करने का दबाव डाल रहे थे, जो उनकी टीम के लिए अच्छी साबित हो. लेकिन ऐसा नहीं किया गया. वॉर्न ने इस मामले में दीक्षित को एक एसएमएस भेजा, जिसे दीक्षित ने बीसीसीआई को फॉरवर्ड कर दिया.
इस साल जयपुर की विकेट को लेकर शुरू से विवाद हो रहा था. यहां तक कि सचिन तेंदुलकर ने भी इस पर सवाल उठाए थे. इसके बाद पिच बदल दी गई. बदले हुए पिच पर राजस्थान रॉयल्स लगातार दो मैच हार गया और उसके बाद ही उसके प्ले ऑफ में जाने की संभावना भी खत्म हो गई.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः आभा एम