संगीत सुना कर दिल का इलाज
१२ अक्टूबर २०१२एंजियोग्राफी करते हुए मरीज की नसों में कथेडर यानी पतली पाइप डाली जाती है. कई बार मरीजों को इससे डर लगता है. जर्मनी के डॉक्टरों ने मरीजों का डर भगाने के लिए अलग तरीका अपनाया है. करीब 200 लोगों पर सर्वे करने के बाद उन्हें पता लगा कि अगर इस दौरान म्यूजिक चला दिया जाए, तो मरीजों का डर बहुत हद तक भाग सकता है.
दिल की बीमारियों का इलाज करने वाले डॉक्टर क्लाउस डोमिनीक का कहना है, "मरीजों में घबराहट इस तरह दिखती है कि वह मेरे साथ बहुत बातचीत करना चाहता है, यह पता करने के लिए उसे क्या हुआ है, उसके साथ क्या हो रहा है, बाद में क्या किया जाएगा?"
लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी संगीत चला दिया जाए. मनोवैज्ञानिक इस बात का ध्यान रखते हैं कि कौन सा म्यूजिक ऑपरेशन थियेटर में अच्छा लगेगा. इसके लिए सैकड़ों सीडी सुननी पड़ती है. मनोवैज्ञानिक वोल्फगांग गोएर्त्स ने बहुत सारे सीडी सुनकर तीन प्रकार के संगीत तय किए हैं, शास्त्रीय संगीत, आराम देने वाला संगीत और सॉफ्ट जैज, "हमने तीन प्रकार का संगीत चुना है, तीनों प्रकार का संगीत राहत देता है, क्योंकि वे लोगों द्वारा आसानी से पहचाने जाते हैं और क्योंकि उसमें कोई बोल नहीं होता जिससे मेज पर लेटे मरीज का ध्यान बंटे, जिसके साथ सर्जन को बात करनी होती है."
डॉयचे वेले के खास विज्ञान कार्यक्रम मंथन में इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. जर्मनी में तैयार और भारत के राष्ट्रीय टेलीविजन नेटवर्क डीडी नेशनल पर प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में म्यूजिक और इलाज के इस मेल पर शनिवार को खास रिपोर्ट प्रसारित होगा.
कार्यक्रम में आधुनिक वैज्ञानिक खोजों के अलावा नई तकनीक और बदलते पर्यावरण से निपटने के तरीकों पर भी दिलचस्प रिपोर्टें पेश की गई हैं. मंथन हर शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे प्रसारित किया जाता है.
आईबी/एमजे