1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीरिया के उत्तरी शहर में भारी लड़ाई

१२ जून २०११

सीरिया के उत्तरी शहर जिस्र अल सुगुर में सेना और सरकार विरोधी बंदूकधारियों के बीच भारी लड़ाई की खबरें हैं. रविवार को टैकों और हेलीकॉप्टरों के साथ सीरियाई सेना ने इस शहर में कार्रवाई शुरू की. बहुत से लोग गिरफ्तार.

https://p.dw.com/p/11Yzl
Syrian refugee children at a warehouse used as shelter near Hatay, Turkey, near the Syrian border, Saturday, June 11, 2011. In the Turkish border town of Yayladagi, authorities set up four field hospitals, each with a 10-bed capacity, for emergency cases. Most of the nearly 50 Syrians, who were wounded in clashes in Jisr al-Shugour or elsewhere recently, are being treated at the state hospital in the Turkish city of Hatay. (Foto:Vadim Ghirda/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

सरकारी टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, "सेना और हथियारबंद संगठनों के सदस्यों के बीच भारी लड़ाई हो रही है. इन संगठनों के दो लोग अभी तक मारे जा चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं."

Syrian refugees at a warehouse used as shelter near Hatay, Turkey, near the Syrian border, Saturday, June 11, 2011. Syrian refugees fleeing fighting continued to enter Turkey on Saturday with several hundred being housed in Yayladagi refugee camp. More than 4,000 Syrian have crossed the border since the fighting began. (Foto:Vadim Ghirda/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने उनसे मिले बमों और विस्फोटक सामग्री को निष्क्रिय किया है जो शहर की सड़कों और पुलों के नजदीक रखे गए थे. सीरिया ने ज्यादातर विदेशी पत्रकारों को देश में आने की अनुमति नहीं दी है जिससे वहां चल रही घटनाओं की स्वतंत्र पुष्टि संभव नहीं है.

टैंकों के लिए जगह नहीं

राष्ट्रपति बशर अल असद के भाई मेहर के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने जिस्र अल सुगुर में दक्षिण से प्रवेश किया. एक स्थानीय निवासी ने रॉयटर्स को बताया, "उनके पास लगभग 150 टैंक और बख्तरबंद गाड़िया हैं. जिस्र अल सुगुर छोटा सा शहर है. यहां इतने टैंकों और वाहनों को खड़ा करने की जगह भी नहीं है. लगातार बमबारी हो रही है. हमारे ऊपर दो हेलीकॉप्टर उड़ रहे हैं और मशीनगनों के गोलीबारी हो रही है."

Syrian refugees seen in a camp set up by Turkish Red Crescent in the Turkish town of Yayladagi in Hatay province, Turkey, Friday, June 10, 2011. The Turkish region borders with Syria and said Wednesday it would open its border to aid Syrians who are fleeing from violence, as Syrian troops backed by dozens of tanks massed near the border, Friday, preparing to move on protesters and mutinous forces.(AP Photo/Burhan Ozbilici)
तस्वीर: AP

जब यह व्यक्ति फोन पर शहर का हाल बयान कर रहा था तो पीछे से बमबारी की आवाजें आ रही थीं. उसने बताया, "ज्यादातर लोग तुर्की की तरफ भाग गए हैं. मैंने सुना है कि सेना के कुछ लोगों ने बगावत कर दी है और वे शहर में ही रह कर इसके सम्मान की खातिर मोर्चा लेंगे. लेकिन वे अब तक शहीद हो गए होंगे."

तुर्की में शरण

सीरियाई सरकार का कहना है कि जिस्र अल सुगुर में हथियारबंद गुटों ने पिछले हफ्ते 120 सुरक्षाकर्मियों को मार दिया. मानवाधिकार समूह और शरणार्थियों का कहना है कि ये मौतें बागी सैनिकों की हैं जिन्हें खुद सेना ने मारा. 50 हजार की आबादी वाला यह शहर तुर्की की सीमा से 40 किलोमीटर ही दूर है. सरकारी सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने के लिए जिस्र अल सुगुर से लगभग पांच हजार लोग पहले ही तुर्की में शरण ले चुके हैं.

अमेरिका ने सीरिया पर मानवीय संकट पैदा करने का आरोप लगाया है. उसने सीरिया से अपने लोगों पर तुरंत कार्रवाई रोकने को कहा है. सीरिया में महीनों से जारी सरकार विरोधी आंदोलन में अब तक सुरक्षा बलों के हाथों 1,300 से ज्यादा प्रदर्शनकारी मारे जा चुके हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति बशर के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें