1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

5000 पाक क्रिकेट प्रेमियों को भारत का वीजा

२२ मार्च २०११

पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है. भारत सरकार ने वर्ल्ड कप क्रिकेट के बचे हुए मैच देखने के लिए लगभग पांच हजार पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा दिया है.

https://p.dw.com/p/10epV
तस्वीर: AP

पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में 23 मार्च को बांग्लादेश के मीरपुर में खेलेगी. अगर वह यह मैच जीतने में कामयाब रही तो फिर उसे मोहाली में सेमीफाइनल खेलना होगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के अंतिम मैचों का आनंद लेने के लिए लगभग पांच हजार पाकिस्तानी भारत आ रहे हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वर्ल्ड कप के दौरान भारत का वीजा हासिल करना सुरक्षा जांच प्रक्रिया के कारण मुश्किल रहा है, लेकिन वीसा मिलने के बाद अब पाकिस्तानी नागरिक भारत में होने वाले वर्ल्ड कप मैचों को देख सकेंगे.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, 15 दिनों का मल्टीपल वीजा केवल उन्हीं लोगों को जारी किया गया है, जिन्होंने आईसीसी मैच के टिकट खरीदे हैं.

पाकिस्तान ने अभी तक एक भी मैच भारत में नहीं खेला है, लेकिन अगर वह मीरपुर में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में जीत जाता है तो फिर उसे सेमीफाइनल और फाइनल के मैच भारत में खेलने होंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/एस खान

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी