अमेरिका में मजाक ने मुसीबत खड़ी की
२९ अगस्त २०१०अमेरिकी राज्य मेसाच्युसेट्स में पिछले कुछ दिनों से शार्क मछली देखने की खबरें आ रही थीं. सोमरसेट शहर में शार्क को लेकर अफवाहें और अजीब किस्म की दहशत सी थी. इसी का फायदा किसी शरारती शख्स ने उठाया. उसने शार्क जैसा दिखने वाला हूबहू बड़ा खिलौना बनाया और उसे समंदर के किनारे उतार दिया.
असली शार्क की तरह लगने वाले इस खिलौने को पानी में तैरता देख लोगों की हालत खराब हो गई. तैरने वाले चीखते हुए बिना कपड़ों के समंदर से भाग निकले. आनन फानन में पुलिस को करीबन 50 फोन हुए. अधिकारी भी लाव लश्कर के साथ बीच पर पहुंचे.
लेकिन जैसे ही अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू की, तो पता चला कि यहां कोई शार्क नहीं है बल्कि फोम का एक टुकडा़ है. फोम को शार्क के आकार में काट गया था. उस पर शार्क जैसे रंग की टेप बड़ी कलाकारी से चिपकाई गई थी. सफेद और गहरी स्लेटी रंग टेप की वजह फोम का टुकड़ा हूबहू सार्क मछली जैसा दिखने लगा.
शरारत करने वाले का पता नहीं चल सका है. लेकिन पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह ऐसी शरारत न करें. वरना असली इमरजेंसी होने पर दिक्कत हो सकती है. पुलिस असली इमरजेंसी को भी कुछ देर के लिए मजाक समझ सकती है.
रिपोर्ट: एपी/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार