आईसीसी की वेबसाइट ठप्प,फाइनल के टिकट भी नहीं
२२ फ़रवरी २०११मंगलवार सुबह वेबसाइट तो शुरू हो गई लेकिन इस पर कोई जानकारी नहीं थी कि टिकट बिक्री कब से शुरू होगी. सिर्फ इतना संदेश लिखा था कि "और हम लौट आए हैं. सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के टिकट यहां बिक्री पर हैं. और जानकारी के लिए देखते रहिए."
क्रिकेट फैन्स ने अपनी नाराजगी फेसबुक और ट्विटर पर जाहिर की. आईसीसी ने कहा कि मुश्किल हल करने की कोशिश हो रही है. फिर नई जानकारी दी जाएगी.
सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टिकट बेचने के लिए अधिकारिक साझीदार Kyazoonga.com के साथ इस बिक्री की शुरुआत की. लेकिन इतने ज्यादा लोग इस वेबसाइट पर गए कि वह दबाव के कारण ठप्प पड़ गई और एक भी टिकट नहीं बिक सका. इस कारण क्रिकेट प्रेमियों में भारी रोष है.
आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा, "हम सभी से माफी मांगते हैं जो टिकट खरीदने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन यह अपवादात्मक स्थिति है जब 10 लाख लोग एक साथ टिकट खरीदने के लिए वेबसाइट पर आएं. हमारे साझीदार रात भर इस मुश्किल को दूर करने की कोशिश कर रहे थे. और हमारे कोटे का एक भी टिकट नहीं बिका है."
वैसे ही क्रिकेट प्रेमियों में रोष है क्योंकि सिर्फ चार हजार टिकट आम जनता के लिए हैं जबकि वानखेडे स्टेडियम की क्षमता 33 हजार लोगों की है. ऑनलाइन बिक्री के लिए सिर्फ एक हजार टिकट उपलब्ध हैं. तीन हजार टिकट बाद में स्टेडियम की खिड़की पर बेचे जाएंगे. बाकी 29 हजार टिकट आईसीसी और मुंबई क्रिकेट असोसिएशन से जुड़े क्लबों को दिए गए हैं.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार