1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आर्थिक उदासी से दूर फ्रैंकफर्ट मोटर शो

१३ सितम्बर २०११

जर्मनी की आर्थिक राजधानी फ्रैंकफर्ट में 64वां अंतरराष्ट्रीय मोटर शो शुरू होने वाला है. भले ही यूरोप में यूरोजोन कर्ज संकट और आर्थिक मंदी के बादल छा रहे हो, लेकिन कार निर्माता इस साल भी बुलंदी के नए मुकाम छूने को बेताब.

https://p.dw.com/p/12XiT
तस्वीर: AP

किसी भी तरह की आर्थिक उदासी को दूर करने के लिए कार निर्माता कंपनियां फ्रैंकफर्ट में 90 से अधिक नए मॉडल के साथ उतर रही है. अंतरराष्ट्रीय ऑटो मोबाइल प्रदर्शनी (आईएए) में दुनिया भर के 32 देशों के 1,000 प्रदर्शक भाग ले रहे हैं. करीब 23 हेक्टेयर में फैले अलग अलग हॉल्स में एक से एक बेहतरीन कारें देखने को मिलेंगी. हर दो साल पर होना वाला यह मोटर शो 2009 के  मुकाबले इस बार 25 फीसदी बड़ा होगा. आईएए दुनिया का सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण मोटर शो है. इस साल का मोटर शो गुरुवार को व्यावसायिक संस्थानों से जुड़े लोगों के लिए खुलेगा. गुरुवार से आम लोग इस विशाल ऑटो मेले का मजा ले पाएंगे. यह मोटर शो 25 सितंबर तक चलेगा. आयोजनकर्ताओं और कार निर्माता को उम्मीद है कि इस दस दिवसीय मेले में करीब आठ लाख कार की अनोखी दुनिया को देखने आएंगे.

Flash-Galerie IAA Frankfurt 2011
तस्वीर: picture alliance/dpa

8 लाख आएंगे कार मेले मे

यह आंकड़ा दो साल पहले ही पार हो चुका है वह भी तब जब आर्थिक मंदी दुनिया भर में चरम पर थी. जर्मन मोटरवाहन उद्योग एसोसिएशन (वीडीए) के अध्यक्ष माथियास वीसमान के मुताबिक, "इस साल का मोटर शो सबसे शक्तिशाली होगा."  यूरोजोन कर्ज संकट , एक और आर्थिक मंदी के खतरे के बावजूद कार बनाने वाली कंपनियां मजबूत स्थिति में दिख रही हैं. उभरते बाजारों में गाड़ियां की मांग बढ़ी है खासकर के चीन में मांग कुछ ज्यादा है. जर्मनी के शहर बैर्गिशे ग्ला़डबाख में एप्लाइड साइसेंज यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्टेफान ब्रात्सेल कहते हैं, "काले बादल छा रहे हैं, लेकिन बहुत सारी कार निर्माता कंपनियां खासकर जर्मन कार कंपनी अपने सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड पर निशाना लगा रही हैं." डुइसबर्ग-एसन विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर ऑटोमेटिव रिसर्च के फर्डिनांड डूडनहोफर के मुताबिक, "कार निर्माता और एसोसिएशन इस बात पर जोर दे रहे हैं कि कर्ज संकट का उन पर असर नहीं हो रहा है. हर महीने कारों की बिक्री नए-नए रिकॉर्ड बना रही है. आर्थिक संकट रोज बढ़ रहा है. 2012 के लिए संभावनाएं खत्म होती नजर आ रही है." 

जोश में कार निर्माता

डूडनहोफर कहते हैं कि भले ही उनकी बात कोई नहीं माने लेकिन आईएए के दौरान इसी मुद्दे पर चर्चा होने जा रही है. अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसियों ने कार उद्योग के लिए अपनी रेटिंग गिरानी शुरू कर दी है. मूडीस ने पहले ही इस साल में कार उद्योग के लिए विकास दर के पूर्वानुमान को 5.1 से घटाकर 3.5 कर दिया है. ऑटोमोबाइल क्षेत्र को उम्मीद है कि इस साल नए मॉडल के भरोसे वह संकट को पार कर जाएगी. फ्रैंकफर्ट मोटरशो में इस बार 89 नए मॉडल पेश किए जाएंगे. इनमें से तो 45 मॉडल सिर्फ जर्मनी की कार कंपनियां पेश करेंगी. कल पुर्जे बनानी वाली कंपनियां भी 94 नए उत्पाद पेश करने जा रही है. इस बार आकर्षण का केंद्र हाइब्रिड, इलेक्ट्रिक इंजन और छोटी कारें होंगी. फोक्सवागन अपनी नई छोटी कार "अप" लॉन्च करने जा रही है. कंपनी को उम्मीद है कि यह छोटी कार यूरोप और उभरते बाजार में हिट साबित होगी. वैसे "अप" की अभी से बाजारों में चर्चा शुरू हो गई है.

गायब हुई कंपनियां भी शामल

मेले में आने वाले दर्शकों के लिए ऑडी 1.4 करोड़ यूरो खर्च कर खुद का टेस्ट सर्किट बनवा रही है. बीएमडब्ल्यू इलेक्ट्रिक सीरीज के जरिए बाजार में धाक जमाने की फिराक में है. 2009 के मोटर शो से गायब रहने वाली जापानी कंपनियां निसन, होंडा और मित्सुबिशी इस बार के मोटर शो में भाग ले रही हैं. बीएमडब्ल्यू के मुख्य वित्तीय अधिकारी फ्रेडरिश आएशिनर के मुताबिक, "इस वक्त हम आर्थिक मंदी के कोई संकेत नहीं देख रहे हैं. इसके विपरीत हमारे कारखानों में जोर शोर से काम हो रहा है." फोक्सवागन के प्रमुख मार्टिन विंटरकोर्न ने भी बीएमडब्ल्यू के सीओओ से सुर में सुर मिलाया है. उनके मुताबिक "हमें उम्मीद हैं कि हम अगले साल भी अच्छा करेंगे." जर्मन कार इंडस्ट्री के लिए आईएए घरेलू मैदान है जहां वह हर कीमत पर बाजी मारना चाहती है. इस साल भी जर्मन कार निर्माताओं ने देश और बाहर दोनों ही जगह बेहतर प्रदर्शन किया है. फ्रैंकफर्ट मोटरशो का संदेश साफ है कि कार का भविष्य सुनहरा है. खासकर उभरते हुए बाजार जैसे भारत, चीन और ब्राजील में.

Bildgalerie IAA 2005 Audi Q7
तस्वीर: AP

उभरते बाजार पर नजर

जानकारों का मानना है महंगी और लग्जरी कारों के बजाए छोटी और इलेक्ट्रिक कारों का इस बार बोलबाला होगा. उनके मुताबिक ऑडी की क्यू 3, मर्सिडीज बी क्लास और ओपल जफीरा इस बार अहम भूमिका निभाने वाली हैं. इसबर्ग-एसन विश्वविद्यालय के सेंटर ऑटोमेटिव रिसर्च के फर्डिनांड डूडनहोफर बीएमडब्ल्यू आई3 का उज्ज्वल भविष्य देखते हैं. बीएमडब्ल्यू आई3 पूरी तरह से बिजली से चलने वाली कार है. बीएमडब्ल्यू की हाईब्रिड कूप आई8 भी लोगों की धड़कनें बढ़ा सकती है. पोर्शे की 911 नए अवतार में नजर आएगी. इस स्पोर्ट्स कार की लंबाई थोड़ी बढ़ाई गई है और वजन करीब 50 किलोग्राम कम किया गया है. और यह तेल भी 10 फीसदी कम पिएगी.

छोटी और प्रदूषण रहित कारों की दुनिया में सभी कंपनियां भूचाल लाने के इरादे से फ्रैंकफर्ट के मैदान में उतरेगी. जितनी छोटी और किफायती कार उतना ही बड़ा बाजार. घनी आबादी वाले शहरों के लिए यह छोटी कारें वरदान साबित हो सकती हैं. फ्रैंकफर्ट मोटर शो पत्रकारों के लिए मंगलवार और बुधवार को खुला रहेगा जबकि गुरुवार को जर्मन चांसलर एंगेला मैर्कल आम लोगों के लिए मोटर शो का उद्घघाटन करेंगी.

रिपोर्ट:एजेंसियां / आमिर अंसारी

संपादन: आभा एम

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें