1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्लीन स्वीप के लिए खेलेगा भारत

१३ जून २०११

वनडे सीरीज में 3-0 से आगे चल रहा भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ चौथे वनडे में क्लीन स्वीप के लक्ष्य के साथ उतर रहा है. वहीं वेस्ट इंडीज के सामने चुनौती सीरीज में अपने मनोबल को बनाए रखने के लिए मैच जीतने की है.

https://p.dw.com/p/11ZDF
तस्वीर: AP

भारत पहले तीन मैच जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुका है. सुरेश रैना के नेतृत्व में दूसरे दर्जे की भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया है. वेस्ट इंडीज को क्रिस गेल जैसे धमाकेदार बल्लेबाज की गैरमौजूदगी और ड्वेन ब्रावो के न होने का भी खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सुरेश रैना और अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है जहां सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वे अपनी उपयोगिता साबित कर रहे हैं. तनावपूर्ण स्थिति में भी ठंडे दिमाग से खेलने की क्षमता ने कोच डंकन फ्लेचर को काफी प्रभावित किया है. फ्लेचर कह चुके हैं कि इतने ज्यादा प्रतिभावान खिलाड़ी होने का फायदा भारत को जरूर मिलेगा और अगले दस सालों तक भारत क्रिकेट में दबदबा बनाए रखेगा.

Cricketspieler Rohit Sharma
तस्वीर: AP

सीरीज जीतने के चलते भारत के अन्य युवा खिलाड़ियों को एंटीगा में होने वाले मैच में मौका मिल सकता है. दाएं हाथ के बल्लेबाज मनोज तिवारी को खिलाने का संकेत सुरेश रैना दे चुके हैं. लेकिन गेंदबाजी भारत के लिए चिंता का सबब है. जहीर खान जैसे भरोसेमंद गेंदबाज के टीम में न होने के चलते मुनाफ पटेल और अन्य गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. शनिवार को तीसरे वनडे में नौवें नंबर के बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.

हालांकि हरभजन सिंह और अमित मिश्रा परिस्थितियों का फायदा उठाने में सफल साबित हुए हैं. तेज गेंदबाजों के न चल पाने की कमी उन्होंने पूरा करने की कोशिश की है. बाकी के दो मैचों में इनमें से एक को आराम दिया जा सकता है और उसके स्थान पर आर अश्विन को मौका मिल सकता है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें