जागरेब की बड़ी और बायर्न की संघर्षपूर्ण जीत
१८ अगस्त २०११बुधवार की शाम उस वक्त बायर्न म्यूनिख के टूर्नामेंट से बाहर हो जाने की चिंता खत्म हो गई, जब आर्यन रोबेन की गेंद को बास्टियान श्वाइनश्टाइगर ने गोल में बदला. इसके बाद दूसरा गोल रोबेन ने खुद ही किया. पूरे मैच में एफसी ज्यूरिख ने कोई संकेत नहीं दिया कि अगले लेग में बायर्न को जीतने में कोई तकलीफ हो सकती है. हालांकि फुटबॉल के मैच में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती.
दूसरे मैच में ओडेन्स ने स्पेन की वियारियल को एक गोल से हरा कर चौंका दिया. हंस हेनरिक एंडरसन ने मैच खत्म होने के 6 मिनट पहले गोल दागा. विस्ला क्राको भी डेनमार्क की तरह पहली बार चैंपियन्स लीग में खेलने की उम्मीद कर रहे हैं. क्राको ने साइप्रट अपोल को 1-0 से मात दी.
ब्राजील के सम्मिर ने क्रोएशियाई चैंपियंस दिनामो जागरेब को गोल करने में दो बार मदद की और उन्होंने अपने मैदान पर 4-1 से जीत दर्ज की. वहीं माल्मो एंड मकाबी हैफा ने गेन्क को 2-1 से हराया. क्रोएशियाई चैंपियन दिनामो छह साल से पहले नंबर पर है. और पांच साल पहले टीम में आने वाले सम्मिर ने चौथे ही मिनट में 10 मीटर से परफेक्ट गोल दागा. हालांकि फर्स्ट हाफ में दिनामो ने कई मौके खोए. पहले हाफ में स्कोर 1-1 होने के बाद दूसरे हाफ ने दिनामो ने फिर बढ़त बनाई.
अब तक जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख सिर्फ एक बार चैंपियंस लीग से बाहर रहा है. ऐसे समय में चैंपियंस लीग से बाहर होना उसके लिए सबसे बुरा सपना होगा जब इस टूर्नामेंट का फाइनल म्यूनिख के एलियांज एरिना में खेला जाना है.
बायर्न के मौके
बायर्न ने खुद के लिए कई गोल के मौके बनाए. लेकिन ज्यूरिख के गोल कीपर जॉनी लेओनी ने शानदार तरीके से फ्रांक रिबेरी और फिलिप लाम का गोल दूसरे हाफ की शुरुआत में रोका. जर्मन लीग बुंडेसलीगा में सबसे ज्यादा 28 गोल करने वाले मारियो गोमेज ने गेंद छह मीटर की दूरी से गोल के बाहर दागी. लेकिन इसके बाद रोबेन ने 72वें मिनट में दूसरा गोल किया.
बायर्न के गोलकीपर मानुएल नॉयर ने कहा, "हमारे लिए यह अच्छा नतीजा था और रिटर्न मैच के लिए हमारी स्थिति अच्छी है. मैं हमेशा ही खुश रहता हूं जब डिफेंस शानदार खेल दिखाता है." वहीं बायर्न के कोच युप हेंके ने कहा कि उन्हें पता है कि क्लब के लिए यह जीत अहम है. "हमने अच्छी शुरुआत की और हमारे पास कई मौके भी थे और हम और भी गोल बना सकते थे. सेंकड हाफ में हम आगे बढ़े और उनके गोलकीपर ने कुछ अच्छे गोल रोके. लेकिन मुझे लगता है कि हमें नतीजे से संतुष्ट होना चाहिए." वहीं रोबेन का कहना है, "दो गोल अच्छा स्कोर है लेकिन मैं खेल से संतुष्ट नहीं हूं. मुझे लगता है कि हम और अच्छा खेल सकते थे. हमें तेज और आक्रामक खेलना चाहिए. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं दिखाया."
दो लेग्स वाले 10 मैचों में जीतने वाली टीम चैंपियंस लीग के ग्रुप फेस में जा सकेगी. क्वालिफिकेशन राउंड का अगला दौर अगले सप्ताह खेला जाएगा. हर लेग में दोनों टीमों के घरेलू मैदान पर दो मैच होते हैं
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार