जापान में फिर भूकंप, सुनामी की चेतावनी हटाई
७ अप्रैल २०११भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी दी गई लेकिन इसे बाद में हटा दिया गया हालांकि सुरक्षा के लिए लोगों से कहा गया है कि वह ऊंचे इलाकों में ही रहें. समुद्र किनारे के घर खाली करवा दिए गए हैं.
एनएचके चैनल के मुताबिक हिगाशी परमाणु ऊर्जा संयंत्र में बिजली चली गई है लेकिन वहां किसी तरह का संकट नहीं है. फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र से सभी कर्मचारियों के निकाल लिया गया है. यामागाता प्रिफेक्चर में एक इमारत को आग लगने के समाचार हैं लेकिन यह किस तरह की इमारत है इस बारे में जानकारी नहीं है.
भूकंप का केंद्र समुद्र की सतह से 25 किलोमीटर मियागी प्रिफेक्चर में था. यह टोक्यो से 300 किलोमीटर से उत्तर में है. एक मीटर ऊंची समुद्री लहरों की आशंका जताई गई है.
फुकुशिमा दायची के परमाणु संयंत्र में किसी तरह के नुकसान के समाचार नहीं हैं. रेडिएशन के स्तर में भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है. जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके ने कहा है कि यामागाता, मियागी, तोहोका और इवाते इलाके बिजली चली गई है. पांच लोगों के घायल होने के समाचार हैं.
एनएचके के मुताबिक सूनामी की पहली लहरें जिस समय आने की आशंका जताई गई थी उस समय तक कोई लहरें नहीं पहुंची हैं. तटीय इलाकों के घरों को खाली करने का आदेश दे दिया गया है. जिस समय भूकंप आया जापान में गुरुवार रात के 11:30 बजे थे.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम
संपादनः ए कुमार