जैक्सन के नग जड़े दस्ताने-मोजों की नीलामी
२४ अगस्त २०१०टोक्यो की प्रदर्शनी में जैक्सन की ऐसी 60 से भी ज्यादा चीजों को रखा गया है जिन्हें अक्तूबर में नीलाम होना है. अमेरिका की नीलामी कंपनी जूलिएन ऑक्शंस के मुखिया डैरेन जूलिएन कहते हैं, "यह जैक्सन की चीजों का बेहतरीन कलेक्शन है जिसे हमने जुटाया है. हमें ये सब चीजें जैक्सन के दोस्तों और परिवार से मिली हैं." इनमें जैक्सन के दाएं हाथ के नग जड़े दस्ताने के साथ वह जैकेट भी शामिल है जो उन्होंने 1984 में पेप्सी के एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान पहनी थी. इस शूटिंग के दौरान हुए हादसे में जैक्सन गंभीर रूप से जल गए थे. उनका एक मोजा भी प्रदर्शनी में रखा गया है जिसमें नग लगे हैं.
टोक्यो की प्रदर्शनी में जैक्सन के चाहने वाले उस नारंगी रंग की कमीज को भी देख सकते हैं जिसे उन्होंने 1992 में "जैम" वीडियो की शूटिंग के दौरान पहना था. इस वीडियो में उनके साथ महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन भी थे. साथ ही जैक्सन और उनके भाई बहनों के पांच जंपसूट भी रखे गए हैं जो उन्होंने 1970 के दशक में पहने थे. टोक्यो में यह प्रदर्शनी 6 सितंबर तक चलेगी जिसके बाद उसे चिली के सेंटियागो ले जाया जाएगा. फिर जैक्सन से जुड़ी ये चीजें मकाउ में होने वाली 115 चीजों की नीलामी के लिए जाएंगी. इस नीलामी में एल्विस प्रेस्ले, मर्लिन मुनरो, मैडोना, राजकुमारी डायना और दूसरी कई हस्तियों की चीजें भी नीलाम होंगी.
जुलिएन ऑक्शन का कहना है कि यह एशिया में इस तरह की पहली नीमाली होगी जिसके दौरान बीस लाख डॉलर की रकम मिलने की उम्मीद है.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः महेश झा