1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डायबिटीज के मरीजों को कैंसर का खतरा ज्यादा

१३ मई २०११

अमेरिका में एक शोध में पता चला है कि डायबिटीज के मरीजों को कैंसर होने का ज्यादा खतरा होता है. इसलिए इन दोनों बीमारियों के बारे में एक साथ सोचा जाना चाहिए.

https://p.dw.com/p/11Fgv
PZ online Diabetes 05.10.10
तस्वीर: DW-TV

जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें कुछ खास तरह के कैंसर होने का खतरा उन लोगों से ज्यादा होता है जिन्हें ब्ल्ड शूगर की बीमारी नहीं है. अमेरिका में की गई एक स्टडी के मुताबिक पुरुषों को अग्नाशय का कैंसर और महिलाओं को स्तन कैंसर होने का खतरा ज्यादा है.

टेलिफोन पर किए गए सर्वे में 4 लाख लोगों से सवाल पूछे गए, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं. मधुमेह से पीड़ित हर 100 में 16 पुरुषों ने कहा कि उन्हें कैंसर है जबकि महिलाओं का फीसद 17 रहा. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन, अटलांटा में काम करने वाले महामारी विज्ञानी चाओयांग ली का कहना है, " कैंसर और मधुमेह के बीच महत्वपूर्ण संबंध से हमें आश्चर्य नहीं हुआ."

Ein Messgerät zum Ermitteln des Zuckerspiegels im Blut, eine Insulin-Spritze mit dem schnell wirkenden Insulin lispro und eine Ampulle (Bild vom 29.11.2005). Aufnahme vom 25.01.2008. Foto: Frank Rumpenhorst +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

ली के मुताबिक, "और भी कई स्टडी में कैंसर और डायबिटीज के बीच संबंधों का पता चला है. हालांकि इसका कोई प्रमाण नहीं है कि एक की वजह से दूसरा होता है." सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक अमेरिका के 9 फीसदी व्यस्कों को डायबिटीज है.

सर्वे में लोगों से उनकी उम्र, जाति, धूम्रपान और शराब की आदत के बारे में पूछा गया. इसके बाद शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि डायबिटीज के मरीजों को कैंसर होने की संभावना 10 फीसदी ज्यादा है. जिन लोगों को डायबिटीज नहीं है उनकी तुलना में मधुमेह पीड़ित पुरुषों को पाचक ग्रंथि, मलाशय, मूत्राशय और प्रोस्टेट कैंसर होने का डर होता है. वहीं मधुमेह पीड़ित महिलाओं को स्तन कैंसर, ल्यूकीमिया या गर्भाशय सम्बंधी कैंसर होने का ज्यादा खतरा है.

अमेरिका में मधुमेह के शिकार

पुरुषों में अग्न्याशय संबंधी कैंसर होने का खतरा बना रहता है. महिलाओं को ल्यूकीमिया होने का जोखिम ज्यादा तेजी से बढ़ा है. प्रति एक हजार मधुमेह पीड़ित महिलाओं में से एक ने माना है कि उसे ब्लड कैंसर है. यह स्टडी इन लोगों के मेडिकल इतिहास की झलक भर है, न कि उनकी पूरी जिंदगी पर आधारित है.

कैंसर और शूगर का खतरनाक गठजोड़

जॉन हॉप्किंस यूनिवर्सिटी, बाल्टीमोर, के प्रोफेसर फ्रेड ब्रनकार्टी कहते हैं "इससे यह पता चलता है कि बहुत अधिक अमेरिकी व्यस्कों को कैंसर और डायबिटीज है." ब्रनकार्टी के मुताबिक "शोधकर्ताओं ने बिल्कुल सही कहा कि इन दोनों बीमारियों के एक साथ होने का खतरा ज्यादा है. इसलिए इन दोनों के बारे में एक साथ सोचा जाना चाहिए."

ब्रनकार्टी की खुद की स्टडी भी बताती है कि डायबिटीज के मरीजों को कैंसर से मौत होने का खतरा 40 फीसदी ज्यादा होता है. दूसरी ओर ली कहते हैं कि यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि डायबिटीज को कैंसर के साथ क्यों जोड़ा जाता है. हाई ब्लड शूगर की मात्रा और अतिरिक्त रक्त इंसुलिन खतरा बढ़ा सकते हैं लेकिन अब तक यह साबित नहीं हो पाया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/आमिर अंसारी

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें