द किंग्स स्पीच को 12 ऑस्कर नॉमिनेशन
२८ जनवरी २०११ब्रिटेन के फिल्मी अभिनेता कॉलिन फिर्थ और अभिनेत्री हेलेना बोनहम कार्टर को सर्वश्रेष्ठ अकादमी अवार्ड्स के लिए नामांकित कर दिया गया है. अकादमी प्रेसीडेंट टॉम शेराक ने जिस वक्त इन नामांकनों का एलान किया, उनके शहर लॉस एंजेलिस में सुबह के साढ़े पांच बज रहे थे. लेकिन इस वक्त भी दुनिया भर के 400 पत्रकार इस हॉल में जमा थे.
द किंग्स स्पीच को 12 अलग अलग श्रेणियों में पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है, जबकि द सोशल नेटवर्क को भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी सहित आठ नामांकन मिले हैं. इसमें बेस्ट एक्टर का नामांकन भी शामिल है.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में ट्रू ग्रिट के लिए जेफ ब्रिजेस और 127 ऑवर्स के लिए जेम्स फ्रांको के नाम भी हैं, जबकि बेहतरीन अदाकारा में द किड्स आर ऑल राइट के लिए अनेट बेनिंग का नामांकन किया गया है.
भारत की किसी फिल्मी हस्ती का नाम इस बार के ऑस्कर के लिए नहीं है. विदेशी भाषा की फिल्मों में भारत की पीपली लाइव पहले ही बाहर हो चुकी है. लेकिन एआर रहमान को दो पुरस्कारों के लिए नामांकित किया गया है, जिन्होंने 127 ऑवर्स के लिए संगीत दिया है.
ज्यादातर फिल्में वही हैं, जिन्हें इस साल गोल्डन ग्लोब पुरस्कार दिया गया है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म पुरस्कार अकादमी अवार्ड्स यानी ऑस्कर की घोषणा 27 फरवरी, 2011 को की जाएगी. लॉस एंजेलिस के कोडक स्टूडियो से शाम पांच बजे (28 फरवरी को भारतीय समय से सुबह 6:30 बजे) से इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
अगले पेज पर प्रमुख ऑस्कर नामांकन देखें -
सर्वश्रेष्ठ अभिनेताः
खावियर बार्डेम (बियूटिफुल)
जेफ ब्रिजेस (ट्रू ग्रिट)
जेसे आइजेनबर्ग (द सोशल नेटवर्क)
कॉलिन फिर्थ (द किंग्स स्पीच)
जेम्स फ्रांको (127 आवर्स)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रीः
अनेट बेनिंग (द किड्स आर ऑल राइट)
निकोल किडमैन (रैबिट होल)
जेनिफर लॉरेंस (विन्टर्स बोन)
नताली पोर्टमैन (ब्लैक स्वान)
मिचेल विलियम्स (ब्लू वैलेंटाइन)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशकः
डैरेन अरोनोफ्स्की (ब्लैक स्वान)
डेविड ओ रसेल (द फाइटर)
टॉम हूपर (द किंग्स स्पीच)
डेविड फिनचर (द सोशल नेटवर्क)
जोएल और इथन कोएन (ट्रू ग्रिट)
सर्वश्रेष्ठ फिल्मः
ब्लैक स्वान
द फाइटर
द सोशल नेटवर्क
द किंग्स स्पीच
इनसेप्शन
द किड्स आर ऑल राइट
127 ऑवर्स
ट्वाय स्टोरी 3
ट्रू ग्रिट
विन्टर्स बोन
विदेशी भाषा की श्रेष्ठ फिल्मः
बियूटिफुल (स्पैनिश)
डॉगटूथ (ग्रीक)
इन ए बेटर वर्ल्ड (डेनमार्क)
इनसेन्डीज (कनाडा)
आउटसाइड द लॉ (फ्रांसीसी)
श्रेष्ठ एनीमेटेड फिल्मः
टॉय स्टोरी 3
हाऊ टू ट्रेन योर ड्रैगन
द इल्यूजनिस्ट
रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल
संपादनः उ भट्टाचार्य