दागी क्रिकेटरों के कॉन्ट्रैक्ट भी सस्पेंड
४ नवम्बर २०१०पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार विरोधी नियमों के मुताबिक इन खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट सस्पेंड कर दिए गए हैं. एक ब्रिटिश अखबार के स्टिंग ऑपरेशन में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद तीनों खिलाड़ियों के खिलाफ जांच चल रही है. बट और आमिर ने खुद को सस्पेंड किए जाने के खिलाफ आईसीसी में अपील की जिसे पिछले हफ्ते ही आईसीसी ने खारिज कर दिया. मोहम्मद आसिफ ने पहले ही अपनी अपील वापल ले ली थी.
पीसीबी के अधिकारी जाकिर खान ने बताया, "अपील पर सुनवाई तक उनके कॉन्ट्रैक्ट चल रहे थे, लेकिन शुरुआती अपील खारिज हो जाने के बाद आईसीसी के नियमों के मुताबिक हम उन्हें कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं रख सकते." पीसीबी के कानूनी सलाहकार तफज्जुल रिजवी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट इसलिए सस्पेंड किए गए हैं क्योंकि ये खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेलने के योग्य नहीं हैं. रिजवी ने कहा, "हम सिर्फ उन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट देते हैं जो पाकिस्तान के लिए खेल सकें. जब तक उनके मामले पर फैसला नहीं होता जाता, उन्हें बोर्ड की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट के मामले में किसी तरह की सुविधाएं नहीं मिल सकतीं."
पीसीबी टॉप ग्रेड वाले खिलाड़ियों को हर महीने ढाई लाख रुपये बतौर वेतन देता है. इस ग्रेड में पाकिस्तान के ये तीनों सस्पेंडेड खिलाड़ी भी शामिल हैं. रिजवी ने बताया कि बोर्ड ने टेस्ट कप्तान बट और गेंदबाज आमिर और आसिफ को वेतन देना बंद कर दिया है. वहीं आमिर के वकील शाहिद करीम ने रॉयटर्स को बताया कि आईसीसी के नियमों के मुताबिक पीसीबी को 2 दिसंबर तक यह तय करना है कि इन खिलाड़ियों को रखना है या नहीं.
रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार
संपादनः एमजी