दुनिया के लिए रहमान का पहला म्यूजिक विडियो
५ जनवरी २०११हवा में झूमती लहराती सुनहरी घास की बालियां, पथरीले किनारों से टकराने के लिए होड़ लगाती समंदर के लहरों की आवाज, हरी भरी पहाड़ी के नीचे आसमान के लिए आइना बना झील का शांत साफ पानी वाला साहिल जिसमें धरती और गगन का रंग एक सा है. वहां से उठते बादलों की सनसनाहट, अचानक सामने आए हैलीकॉप्टरर की गड़गड़ाहट और फिर पियानो पर खेलती उंगलियों से पैदा हुआ कानों के लिए अमृत. ए आर रहमान के पहले अंतरराष्ट्रीय अल्बम की ये पहली झलकियां हैं. इन तस्वीरों के बाद काले कपड़ों में रहमान भी सामने आते हैं. पहली बार हैलीकॉप्टर से उतर कर आते हुए और फिर एक पहाड़ की चोटी पर.
अलबम के गाने के बोल अभी सामने नहीं आए हैं. पर माना जा रहा है कि इस अलबम में मशहूर पॉपस्टार डिडो भी हैं. लोगों की उत्सुकता बढ़ाने के लिए बस यह विडियो ही जारी किया गया है वह भी सिर्फ ए आर रहमान की आधिकारिक वेबसाइट पर. वीडियो में एक भागती हुई लडकी है और उसके पीछे भागता भेड़िया और उसकी गरज भी है.
स्लमडॉग मिलियनेयर के जय हो से पूरी दुनिया में हलचल मचाने वाले रहमान के साथ मशहूर पॉप स्टार डिडो डैनी बॉयल की फिल्म 172 आवर्स के लिए भी काम कर चुके हैं. डैनी बॉयल की यह फिल्म ऑस्कर की दौड़ में है. डिडो ने पिछले महीने अपने ट्विटर पर लिखा था, "मैं रहमान के साथ उनके स्टूडियो में कुछ और काम कर रहा था. अचानक उन्होंने पूछा कि क्या तुम फिल्म के लिए एक गाना गाओगे, मैं डैनी बॉयल का बड़ा फैन हूं और मैंने इस फिल्म के बारे में भी सुन रखा था तो मैंने तुरंत हां कर दी. हम दोनों ने मिल कर ये गाना गाया है."
रहमान ने कॉमनवेल्थ गेम्स का थीम सॉन्ग बनाया था पर लोगों को ये पसंद नहीं आया और इसके लिए उनकी बड़ी आलोचना भी हुई. यहां तक कि रहमान ने लोगों से माफी भी मांगी.
रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन
संपादनः ए कुमार