1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नंबर वन बनने के करीब पहुंची क्वितोवा

८ जनवरी २०१२

चेक गणराज्य की टेनिस स्टार पेट्रा क्वितोवा दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनने के करीब पहुंचीं. ऑस्ट्रेलियन ओपन से ठीक पहले उन्होंने होपमैन कप जीता. उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

https://p.dw.com/p/13g9I
तस्वीर: dapd

मिश्रित युगल टूर्नामेंट होपमैन कप को जीतने के बाद 21 साल की पेट्रा क्वितोवा ने कहा, "यह वाकई नंबर वन बनने के काफी करीब है लेकिन यह बहुत दूर भी है. मुझे आशा है कि इस तैयारी के साथ मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन में अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी."

छह फुट लंबी और बाएं हाथ से ताकतवर स्पिन शॉट लगाने वाली क्वितोवा ने होपमैन कप अपने हमवतन टोमास बेर्डिच के साथ जीता. बेर्डिच के मुताबिक क्वितोवा चोट से संघर्ष करने के बावजूद होपमैन खेलने उतरीं. लेकिन पर्थ में हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान क्वितोवा ने एक बार भी किसी को चोट का एहसास नहीं होने दिया.

Tennis Wimbledon Novak Djokovic Petra Kvitova
जोकोविच के साथ क्विटोवातस्वीर: picture alliance/empics

क्वितोवा फिलहाल महिलाओं की वर्ल्ड रैकिंग में नंबर दो पर हैं. पहले नंबर पर डेनमार्क की कैरोलिन वोजनियाकी हैं. शुक्रवार को क्वितोवा ने वोजनियाकी पर तीन सेटों में जीत हासिल की और नबंर एक का दावा और मजबूत कर लिया. पिछले साल जनवरी में क्वितोवा की रैंकिंग 28 थी. साल भर के भीतर उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया और विम्बलडन जैसा प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया. विम्बलडन में उन्होंने मारिया शारापोवा को सीधे सेटों में पटक दिया.

चेक खिलाड़ी फिलहाल सिडनी में हैं. 16 जनवरी से पहले वह सिडनी में ही अभ्यास करेंगी. इस दौरान उन्हें कुछ सिंगल्स मुकाबले खेलेने होंगे. ऑस्ट्रेलियन ओपन 16 जनवरी से शुरू हो रहा है.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें