नेविगेशन का कमाल, चर्च में घुसी गाड़ी
२५ जनवरी २०११अपनी आंखों से ज्यादा नेविगेशन सिस्टम पर भरोसा करने का नतीजा ब्रिटेन के एक बुजुर्ग दंपती को अस्पताल पहुंचकर भुगतना पड़ा. नेविगेशन सिस्टम ने उनकी कार को एक चर्च में घुसा दिया.
यह हादसा जर्मनी में ऑस्ट्रिया की सीमा पर हुआ. शाम का वक्त था और रोशनी धुंधला चुकी थी. ऐसे में दोनों बुजुर्गवार नेविगेशन के बताए रास्ते पर पूरे भरोसे के साथ अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. सिस्टम ने उनसे दाहिने हाथ पर मुड़ने को कहा. ड्राइवर ने बेतकल्लुफी से गाड़ी को मोड़ दिया. लेकिन वहां तो मोड़ था ही नहीं.
इस बारे में पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि ड्राइवर कुछ उलझन में थे और उन्हें यह पता ही नहीं चला कि नेविगेशन सिस्टम में गड़बड़ी है. तो बस हुआ यूं कि 76 साल के ड्राइवर ने नेविगेशन सिस्टम के बताए रास्ते पर गाड़ी मोड़ दी और वह सीधी एक चर्च में जा घुसी.
इमेनश्टाट कस्बे की पुलिस ने बताया कि गाड़ी की टक्कर ने चर्च में अच्छा खासा नुकसान कर दिया. उसने भवन की नींव हिला दी और दीवार पर लगी एक पेंटिंग को तोड़ दिया. कुल मिलाकर करीब 25 हजार यूरो का नुकसान हुआ.
शुक्र यह रहा कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई. लेकिन फ्रांस घूमने जा रहे इस दंपती को शाम अस्पताल में बितानी पड़ी.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन