पहले टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंचे धोनी के धुरंधर
१ नवम्बर २०१०भारत के स्टार खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, जहीर खान, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना और प्रज्ञान ओझा अहमदाबाद पहुंचे. उनके साथ कोच गैरी कर्स्टन भी हैं.
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय टीम सोमवार शाम को कुछ देर के लिए प्रैक्टिस कर सकती है.
भारतीय टीम के लिए यह सीरीज काफी दिलचस्प और बड़े रिकॉर्ड लेकर आ सकती है. सचिन और द्रविड़ अपने कई रिकॉर्डों के मुहाने पर हैं और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि इस सीरीज में उनके ये रिकॉर्ड बन सकते हैं.
सचिन तेंदुलकर 49 शतक बना चुके हैं और वह अपने शतकों के अर्धशतक को पूरा कर सकते हैं. राहुल द्रविड़ भी अपने कैचों का दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं. वह इस दोहरे शतक से सिर्फ दो कैच दूर हैं.
सचिन तेंदुलकर के लिए अहमदाबाद हमेशा से बेहतरीन नतीजे लेकर आया है. उन्होंने अपने करियर का पहला दोहरा शतक यहीं लगाया था. 1999 में वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले थे. इसी स्टेडियम पर उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 20 साल पूरे किए जब श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल नवंबर में उन्होंने टेस्ट मैच खेला.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन