पाक तालिबान ने पेशावर धमाके की जिम्मेदारी नकारी
१२ जून २०११यह बम विस्फोट हाल ही में पाकिस्तान में हुए चंद बड़े आतंकवादी हमलों में से है. इसने खैबर सुपर मार्केट को तहस नहस कर दिया. एक होटल, कुछ दुकानें और छात्रों के रहने की जगह भी धमाकों की चपेट में आ गईं.
मरने वालों में इजाफा
पहला विस्फोट शनिवार रात करीब 11.30 बजे हुआ. यह एक छोटा धमाका था जिसके बाद वहां काफी भीड़ जमा हो गई. आपातकालीन सेवाएं भी फौरन जगह पर पहुंच गईं. कुछ मिनटों बाद वहां एक जोरदार धमाका हुआ. माना जा रहा है कि यह आत्मघाती हमला था जिसकी आवाज मीलों दूर तक सुनाई दी.
सीनियर पुलिस अफसर एजाज खान ने बताया कि मरने वालों की तादाद बढ़कर 39 हो गई है. चार घायलों ने अस्पताल में दम तोड़ा. एजाज के मुताबिक दोनों धमाकों के बीच चार मिनट का अंतर था. उन्होंने बताया, "पहला विस्फोट काफी छोटा था. लेकिन जैसे ही लोग धमाके की जगह जमा हुए, दूसरा विस्फोट हो गया. यह वाकई काफी जोरदार था."
तालिबान का इनकार
ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान तालिबान ने बदले की कार्रवाई के तहत पाकिस्तान में आतंकी हमलों की धमकी दी थी. लेकिन उसने कहा है कि शनिवार के विस्फोटों में उसका हाथ नहीं है. तहरीके तालिबान के प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने एएफपी को फोन करके कहा, "हमने पेशावर में विस्फोट नहीं किया है. यह काम विदेशी खुफिया एजेंसियों का है जो हमें बदनाम करना चाहती हैं."
एहसान के मुताबिक उनका संगठन मासूमों को निशाना नहीं बनाता. उन्होंने कहा, "हम मासूमों को निशाना नहीं बनाते. हमारे मकसद बेहद साफ हैं. हम सुरक्षाबलों, सरकार और उनका साथ देने वालों पर हमला करते हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः ए कुमार