पोटिंग और क्लार्क के सामने भारत पस्त
२४ जनवरी २०१२वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में एडिलेड टेस्ट में उतरी टीम इंडिया ने शुरुआत सधी हुई की. टॉस हारने के बावजूद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट जल्दी ही गिरा दिए. शॉन मार्श तीन और वार्नर सिर्फ आठ रन ही बना सके. सलामी बल्लेबाज इड कोवैन भी 30 रन बनाते ही पैवेलियन लौट गए. पहले सत्र में 26 ओवर के भीतर ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर चुके थे और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 84 रन जुड़े थे. लग रहा था कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दवाब में ले लेगी.
लेकिन इसके बाद वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी का कमजोर पहलू एक बार फिर सामने आया. धोनी की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे वीरू कंगारुओं पर बने दबाव को और टाइट करने में नाकाम रहे. उन्होंने गेंदबाजी में बदलाव किए. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और रिकी पोटिंग ने इसका भरपूर फायदा उठाया. दोनों को आराम से क्रीज पर सेट होने का मौका मिला.
खेल के आगे बढ़ते बढ़ते पोंटिंग और क्लार्क ऐसे जमे कि भारतीय गेंदबाजों की हालत पतली कर दी. दोनो के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 251 रन की साझेदारी हो चुकी है. सचिन का महाशतक लगे न लगे, लेकिन 2010 और 2011 में शतकों के तरसने वाले पोंटिंग ने इस साल अपनी दूसरी सेंचुरी जड़ी. सिडनी टेस्ट में नाबाद 329 रन की पारी खेलने वाले क्लार्क ने भी एडिलेड में शतक जड़ा.
पोंटिंग 137 और क्लार्क 140 रन बनाकर अब भी क्रीज पर डटे हुए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान टीम 335 रन जोड़ चुकी है. भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए. जहीर खान को एक विकेट मिला. बाकी गेंदबाजों की, खासतौर पर उमेश यादव की खूब पिटाई हुई. पोंटिंग ने यादव की लाइन लेंथ बिगाड़ कर रख दी.
रिपोर्टः एजेंसियां/ओ सिंह
संपादनः एन रंजन