फोन हैकिंग कांड में रेबेका ब्रुक्स गिरफ्तार
१७ जुलाई २०११रेबेका ब्रुक्स को न्यूज कॉर्प के मालिक रुपर्ट मर्डोक का खास माना जाता है. 43 वर्षीय ब्रुक्स का कहना है कि उन्हें इन आरोपों की जानकारी नहीं थी कि हजारों फोन हैक किए जा रहे हैं. शुक्रवार को ब्रुक्स ने न्यूज इंटरनेशनल के चीफ एक्जीक्यूटिव पद से इस्तीफा दे दिया. ब्रुक्स के इस्तीफा न देने से रुपर्ट मर्डोक का मीडिया समूह लगातार आलोचना के घेरे में आ रहा था. हालांकि ब्रुक्स के इस्तीफा देने और कई बार माफी मांगने के बावजूद हैकिंग और रिश्वत कांड शांत होता नजर नहीं आ रहा है.
रेबेका ब्रुक्स के वकील डेव विल्सन ने बताया कि ब्रुक्स अपनी इच्छा से लंदन के एक पुलिस स्टेशन में गई हैं. पुलिस ब्रुक्स से पूछताछ कर रही है और विल्सन के मुताबिक ब्रुक्स इसमें सहयोग कर रही हैं. इसके अलावा विल्सन ने मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. न्यूज इंटरनेशनल के एक सूत्र के मुताबिक इस गिरफ्तारी से कंपनी हैरान है और उसे अंदाजा नहीं था कि ब्रुक्स को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हैकिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद रेबेका ब्रुक्स लोगों के गुस्से का शिकार हुई लेकिन मर्डोक ने उन्हें बचाने की कोशिश की. मर्डोक परिवार का करीबी होने के चलते रेबेका ब्रुक्स ने 2000 में न्यूज ऑफ द वर्ल्ड अखबार की संपादक का पद संभाला और फिर 2003 में वह द सन अखबार की पहली महिला संपादक बन गईं.
एक हफ्ते पहले ही 168 साल पुराने अखबार न्यूज ऑफ द वर्ल्ड ने अपना आखिरी एडीशन छापा और फिर उसे बंद कर दिया गया. अखबार पर सेलेब्रिटी, नेताओं सहित कई लोगों के फोन हैक करने का आरोप था. रुपर्ट मर्डोक के बेटे और न्यूज इंटरनेशनल के चेयरमैन जेम्स मर्डोक हैकिंग कांड के बाद जो कदम उठाए उनकी कड़ी आलोचना हो रही है. मंगलवार को रुपर्ट मर्डोक, जेम्स मर्डोक और रेबेका ब्रुक्स को संसद में सवालों का सामना करना पड़ेगा. जेम्स मर्डोक से पूछा जाएगा कि इससे पहले की पूछताछ में उन्होंने संसद को गुमराह करने की कोशिश क्यों की.
मर्डोक ने इस कांड पर चुप्पी तोड़ते हुए कई बार माफी मांगी है और पुलिस जांच में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है. लेकिन ब्रिटेन के नेता मर्डोक से खफा हैं और ब्रिटेन के मीडिया पर उनकी पकड़ को ढीला करने की मांग कर रहे हैं. रुपर्ट मर्डोक की डाओ जोन्स एंड कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव लेस हिन्टन भी शुक्रवार को इस्तीफा दे चुके हैं. डाओ जोन्स एंड कंपनी ही द वॉल स्ट्रीट जर्नल को प्रकाशित करती है.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ईशा भाटिया