1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फोर्ब्स से नाराज शारापोवा

२२ जनवरी २०१३

फोर्ब्स की दुनिया के रईसों की सूची में आने का सपना कई लोगों का होता है, लेकिन इस सूची में सबसे ऊपर रखे जाने से मशहूर टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा नाराज हो गई है.

https://p.dw.com/p/17P0G
तस्वीर: dapd

फोर्ब्स ने सालाना सबसे ज्यादा आय वाले टेनिस खिलाड़ियों की नई सूची तैयार की है. इस सूची में 2.45 करोड़ डॉलर के साथ रूस की शारापोवा को सबसे महंगी महिला टेनिस खिलाड़ी बताया गया है. ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल की तैयारी कर रही शारापोवा से जब इस बारे में पूछा गया तो वह भड़क गईं. व्यंग्य कसते हुए उन्होंने कहा "आपको क्या लगता है, उनके (फोर्ब्स के) पास मेरे बैंक अकाउंट का कोड है."

इस जवाब पर रिपोर्टर ने भी चुटकी लेते हुए "मुझे क्या पता" कहा तो मारिया और गुस्सा हो गई. रूसी खिलाड़ी ने फौरन कहा, "तो फिर सोचिए इस बारे में."

फोर्ब्स की 10 सबसे रईस टेनिस खिलाड़ियों की सूची में जितने पुरुष हैं उतनी ही महिलाएं. फोर्ब्स ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि अधिकतर खेलों में कमाने के मामले में महिलाएं पुरुषों से पीछे रह जाती हैं, लेकिन टेनिस एक ऐसा खेल है जहां ऐसा नहीं होता. यूएस ओपन का उदाहरण देते हुए फोर्ब्स ने लिखा है कि 38 साल से इस प्रतियोगिता में जीतने वालों को बराबर ही इनाम राशि मिलती आई है. हालांकि विम्बलडन में ऐसा नहीं था. लेकिन वीनस विलियम की कोशिशों के बाद 2007 से यह बदल गया. बाद में तो फ्रेंच ओपन में भी महिलाओं और पुरुषों को बराबरी से देखा जाने लगा. लेकिन कौन सा खिलाड़ी सालाना कितना कमाता है यह केवल टूर्नामेंट में जीतने वाली राशि से तय नहीं होता. इसके लिए उनके स्पॉन्सर भी जिम्मेदार है.

Olympia 2012
तस्वीर: Reuters

फेडरर सबसे रईस

रोजर फेडरर इस सूची में सबसे ऊपर हैं. फोर्ब्स ने लिखा है, "हमारे आंकड़ों के अनुसार पिछले 12 महीने में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने 4.3 करोड़ डॉलर कमाए हैं." फेडरर की कमाई का श्रेय जाता है उनके 10 स्पॉन्सरों को. इसमें नाइकी, विल्सन, जिलेट और मर्सिडीज जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं. फोर्ब्स ने लिखा है, "रोजर फेडरर इतने लम्बे समय से कोर्ट पर अपना जलवा बिखेरते आए हैं कि वह बाकियों से कई प्रकाश वर्ष आगे निकल गए हैं."

फेडरर के ही बाद शारापोवा का नंबर है. उनके पास भी नाइकी, प्रिंस और टिफनी जैसे स्पॉन्सर हैं. इसी साल नाइकी ने शारापोवा के के साथ करार 8 साल के लिए बढ़ाया. माना जा रहा है कि इस से उन्हें सात करोड़ डॉलर का फायदा होगा. इसके अलावा उन्होंने अपनी चॉकलेट रेंज भी निकाली है. शुगारपोवा नाम की इस चॉकलेट से भी उनका अकाउंट भर रहा है. आम लोगों के लिए भले ही यह महंगी चाकलेट हो, लेकिन खिलाड़ियों में इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है. पत्रकारों से बातचीत के दौरान मारिया ने कहा, "अधिकतर पुरुष ही इसे खरीद रहे हैं, क्योंकि उन्हें खाने पीने पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होता. मेरे ख्याल से लड़कियों को मीठा खाते वक्त सावधानी बरतनी पड़ती है, लेकिन लड़कों को इसकी कोई परवाह नहीं. मैंने उनकी मीटिंग में सुना कि वे इसके दीवाने हो गए हैं."

खिलाड़ियों की कमाई में पुरस्कार राशि और स्पॉन्सरों से मिलने वाले पैसे के अलावा किसी कार्यक्रम में शामिल होने की फीस भी शामिल है. रईस टेनिस सितारों में तीसरे नंबर पर 2.1 करोड़ डॉलर के साथ स्पेन के रफाएल नडाल हैं. इसके बाद हैं विलियम्स बहनें, सेरेना (2 करोड़ डॉलर) और वीनस (1.5 करोड़ डॉलर). छठे नंबर पर अमेरिकी खिलाड़ी एंडी रॉडिक हैं. हैरानी की बात है कि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच सातवें स्थान पर हैं. कमाई के मामले में भी उन्हें ब्रिटेन के एंडी मरे टक्कर दे रहे हैं. दोनों नंबर सात पर हैं. इसके बाद हैं आना इवानोविच और येलेना यांकोविच.

रिपोर्ट: ईशा भाटिया (एएफपी)

संपादन: ओंकार सिंह जनौटी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें