बराक ओबामा बनाम मिट रोमनी
२ नवम्बर २०१२विज्ञापन
अमेरिका में छह नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है. चुनाव मैदान में एक तरफ राष्ट्रपति बराक ओबामा हैं तो उनके सामने 2008 में पीछे हटने वाले मिट रोमनी. सर्वेक्षणों के मुताबिक मुकाबला बहुत कड़ा है. ओबामा को उम्मीद है कि जनता उन पर भरोसा बरकरार रखेगी, वहीं रोमनी को लगता है कि ओबामा की कागजी बातों से अब लोग ऊब चुके हैं.