बांग्लादेश 58 रन पर ढेर, विंडीज जीता
४ मार्च २०११58 रन के बेहद कमजोर लक्ष्य का बचाव कर रही बांग्लादेश की टीम को जीतने की उम्मीद नहीं होगी और उनके कट्टर प्रशंसकों की जरा सी आस को क्रिस गेल की पारी ने खत्म कर दिया. गेल ने अपना सिक्का जमाते हुए 36 गेंदों में 37 रन ठोंके और 6 चौके लगाए. डिवोन स्मिथ, गेल का ज्यादा देर तक साथ नहीं दे पाए और वेस्ट इंडीज का पहला स्कोर 29 रन पर गिरा.
स्मिथ ने 6 रन का योगदान दिए. उनके जाने के बाद क्रीज पर आए डैवन ब्रावो ने विकेट पर टिक कर गेल का साथ दिया और टीम को आसान जीत दिला दी.
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान शकीब उल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी योजना स्कोर बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने और फिर वेस्ट इंडीज को दबाव में लाने की रही होगी.
लेकिन उनकी इच्छाओं पर विंडीज के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया. जुनैद सिद्दीकी और मोहम्मद अशरफुल को छोड़ कर बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक नहीं पहुंच सका. चार बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए.
सिद्दीकी ने 25 रन और अशरफुल ने 11 रन बनाए लेकिन साझेदारी के अभाव में टीम की गाड़ी सिर्फ 58 रन पर जाकर ही ठहर गई. ढाका में खेले गए मैच में घरेलू दर्शकों के सामने बांग्लादेश के बल्लेबाज शर्मसार हुए.
वेस्ट इंडीज के कप्तान डैरेन सैमी ने तीन विकेट झटके जबकि हैट ट्रिक लगा चुके केमर रोच ने तीन विकेट लेकर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी.
बेन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. कनाडा के खिलाफ मैच में गुरुवार को पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और पांच विकेट झटके. आज बारी कप्तान डैरन सामी की थी जिन्होंने तीन विकेट लिए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: आभा एम