1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिल गेट्स नहीं रहे सबसे रईस

८ मार्च २०११

दुनिया से सबसे रईस लोगों की सूची में बिल गेट्स का नाम कई सालों से सबसे ऊपर ही रहा है. लेकिन इस साल आने वाली फोर्ब्स की सूची में गेट्स पहले तीन में भी नहीं होंगे. सबसे ऊपर नाम ना होने की वजह भी वो खुद ही हैं.

https://p.dw.com/p/10V0l
तस्वीर: AP

बिल गेट्स को कारोबार में कोई नुकसान नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने इतना पैसा दान में दे दिया है कि उनकी कुल सम्पत्ति पहले से एक तिहाई कम हो गई है. फोर्ब्स की सूची बुधवार को जारी की जाएगी. जानकारों का मानना है कि अगर गेट्स ने इतनी बड़ी रकम दान नहीं की होती तो पिछले पांच सालों की तरह इस साल भी बिल गेट्स, वॉरेन बफेट और कार्लोस स्लिम एक बार फिर सूची में सबसे ऊपर होते. इस साल की सूची के अनुसार स्लिम की कुल सम्पत्ति 60 अरब डॉलर की है, जब की गेट्स की 49 अरब डॉलर की. इसके बाद बफेट का नंबर है, जिनकी कुल 47 सम्पत्ति अरब डॉलर की है. यदि गेट्स ने 'बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन' को दान ना किया होता तो उनकी कुल सम्पत्ति 88 अरब डॉलर की होती.

दान देने के लिए जाने जाने वाले बफेट भी अब तक इसी फाउंडेशन को 8 अरब डॉलर दान कर चुके हैं. बफेट और गेट्स दोनों अरबपतियों को अपनी सम्पत्ती का कम से कम आधा हिस्सा दान में देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. दोनों ने मिल कर 'द गिविंग प्लेज' नाम का एक प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसमें अब तक 59 अरबपती हिस्सा ले चुके हैं. प्रोजेक्ट के तहत हर किसी को एक सार्वजनिक चिट्ठी लिख कर दान देने की वजह समझानी होती है. प्रोजेक्ट में किसी से कोई पैसा नहीं लिया जाता बल्कि लोग केवल सार्वजनिक रूप से दान करने का वादा करते हैं. माना जा रहा है कि गेट्स की इस पहल से अमेरिका के रईसों में दान देने का चलन शुरु हो गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी