भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती कार
२५ दिसम्बर २०१०जनवरी से नवंबर तक की बिक्री के हिसाब से बीएमडब्ल्यू ने भारत में मर्सीडीज को पीछे छोड़ दिया है. कंपनी के मुताबिक उसने चेन्नई के अपने प्लांट में उत्पादन भी बढ़ा दिया है. इस साल उसने आठ हजार गाड़ियां बनाईं जबकि पहले वह 5400 गाड़ियां ही बना रही थी.
अब कंपनी को उम्मीद है कि एक्स1 भारत में उनकी सबसे बड़ी हिट साबित होगी. बीएमडब्ल्यू के भारत में अध्यक्ष आंद्रियास शाफ ने कहा, "एक्स1 के एक हजार ऑर्डर तो हमें पहले ही मिल चुके हैं. अगले साल की पहली तिमाही तक हम जितनी भी गाड़ियां बनाएंगे, वे पहले ही बिक चुकी हैं. एक्स1 भारत में बीएमडब्ल्यू का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल साबित होगा." फिलहाल बीएमडब्ल्यू की 3 सीरीज और 5 सीरीज की गाड़ियां भारत में सबसे ज्यादा बिकती हैं. इस साल नवंबर तक कंपनी ने 3 सीरीज की 2,220 कारें बेचीं जबकि 5 सीरीज की 2030 गाड़ियां बिकीं.
यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ उपलब्ध होगी. पेट्रोल इंजन वाली एक्स1 की कीमत 22 लाख रुपये रखी गई है जबकि डीजल इंजन के दो मॉडल हैं. एक की कीमत 23.9 लाख है जबकि दूसरे की 29.9 लाख. एक्स1 को चेन्नई की फैक्ट्री में ही असेंबल किया जाएगा.
भारत में बीएमडब्ल्यू की बढ़ोतरी 60 फीसदी की दर से हुई और अपने पहले नंबर को बरकरार रखने के लिए कंपनी हर संभव कोशिश कर रही है. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्रस के मुताबिक इस साल नवंबर तक बीएमडब्ल्यू ने 5,345 गाड़ियां बेचीं जबकि मर्सीडीज 5,109 गाड़िया बेच पाई.
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः आभा एम