मुशर्रफ की नजर में सबसे रोमांचक हैं धोनी
४ दिसम्बर २०१०एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने कहा कि सचिन तेंदुलकर का प्रदर्शन स्थायित्व भरा भले ही हो लेकिन अगर बात मनोरंजन और रोमांच की हो तो फिर धोनी ही आगे है. मुशर्रफ का कहना है कि एक समय उन्हें धोनी का हेयर स्टाइल पसंद था लेकिन अब उन्होंने अपने बाल छोटे करा लिए हैं. लेकिन उन्हें खेलते देखने में अब भी रोमांच आता है.
4 साल पहले पाकिस्तान दौरे के समय महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा और लाहौर मैच में उन्होंने पाकिस्तान को हार की ओर धकेल दिया. उस समय मुशर्रफ ने धोनी को सलाह दी थी कि भले ही लोग उन्हें बाल कटाने की सलाह दें लेकिन वह चाहते हैं कि धोनी वैसा ही हेयर स्टाइल बनाए रखें. मुशर्रफ ने धोनी को भारत की जीत का रचियता करार दिया था. हालांकि अब धोनी अपना केश विन्यास बदल चुके हैं.
हाल के दिनों में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने मुशर्रफ को खासा प्रभावित किया है और वह दिल खोल कर भारतीय टीम की तारीफ करते हैं. "पाकिस्तान क्रिकेट की हालत देखकर मुझे बहुत दुख होता है लेकिन जिस तरह से भारतीय क्रिकेट आगे बढ़ रहा है उससे मैं बहुत प्रभावित हूं. मैं कहना चाहूंगा कि भारतीय टीम के पास कई शानदार खिलाड़ी हैं."
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रति चिंता का इजहार करते हुए मुशर्रफ ने कहा कि टीम खराब दौर से गुजर रही है और आए दिन खिलाड़ी नए विवादों में फंसते रहते हैं. यह देखकर बहुत दुख होता है.
पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर पिछले कुछ महीनों में मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं और सलमान बट, मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ पाकिस्तान टीम से निलंबित चल रहे हैं.
रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़
संपादन: ए जमाल