मेक्सिको ड्रग वॉर में एक महीने में 1400 मौतें
२ मई २०११मादक द्रव्यों के व्यापारियों की लड़ाई में मरने वालों का यह नया रिकॉर्ड है. मेक्सिको में पहले कभी इतने लोग ड्रग संघर्ष का शिकार नहीं हुए. दैनिक मिलेनियो के अनुसार अब तक का रिकॉर्ड महीने में 1322 मौतों का था जो पिछले साल अगस्त के महीने में बना था.
पिछले महीनों की ही तरह इनमें से अधिकांश मौतें देश के उत्तरी भाग में हुईं जहां ड्रग माफिया के लोग आपस में मादक द्रव्यों के ट्रांसपोर्ट के रास्ते पर नियंत्रण को लेकर संघर्ष करते हैं और एक दूसरे की जान लेते हैं.
मिलेनियो के अनुसार 450 लाशें तथाकथित नारको कब्रों में बरामद की गईं, जहां ड्रग माफिया के लोग दुश्मनों को मार कर फेंक देते हैं. इन विशाल कब्रों में फेंकी गईं अधिकांश लाशें दक्षिणी मेक्सिको और मध्य अमेरिका से आए प्रवासियों की होती हैं. वे सुनहरे भविष्य की चाह में अमेरिका जाते हुए ड्रग माफिया के संगठित गिरोहों के चंगुल में फंस जाते हैं.
इन गिरोहों ने अपने काम के लिए प्रवासियों का इस्तेमाल करना सीख लिया है. बाड़ से बचकर अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की चाह उन्हें ड्रग माफिया के गिरोहों का आसान शिकार बना देती है. 2010 में मेक्सिको में 15,000 से अधिक लोग मारे गए.
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: वी कुमार