मेरे बारे में मनगढ़ंत बातें न कहें: लता मंगेशकर
३० मई २०११लता मंगेशकर ने इन रिपोर्टों पर गहरी नाराजगी जताई है और कहा कि उनके करियर के खत्म होने और बीमारी के बारे में इस तरह की काल्पनिक बातें अपमानजनक हैं. रविवार को भारत के एक अखबार ने दावा किया कि लता मंगेशकर रिटायर होने वाली हैं. इस पर लता मंगेशकर ने ट्विटर पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. "मैंने अखबार में पढ़ा, जिसमें लिखा था कि मैं रिटायर होने वाली हूं. मुझे आश्चर्य है इस बात पर कि इस तरह का जाना माना अखबार ऐसी गैर जिम्मेदाराना और झूठी रिपोर्ट छाप सकता है."
लता मंगेशकर ने ट्विटर पर लिखा है, "किसी को मेरा इस तरह से अपमान करने का हक नहीं है और मेरा आने वाला काम इस रिपोर्ट का सही जवाब होगा. मेरा मानना है कि मैं गाने के लिए पैदा हुई हूं और जब तक मैं जीवित हूं यह करती रहूंगी. और अगर मैं रिटायर होती भी हूं तो इस बारे में फैसला मैं लूंगी कोई और नहीं. किसी और को मेरे रिटायरमेंट के बारे में कहने का क्या हक है."
भारत रत्न लता मंगेशकर ने इन खबरों का भी खंडन की किया कि उनकी तबीयत खराब है. "मैं इतनी दुखी हूं कि बिना कुछ जाने बूझे उन्होंने यह लिखा कि मैं पीठ दर्द से परेशान हूं. क्या एक मशहूर अखबार को अपने नाम की कोई चिंता नहीं है."
लता मंगेशकर ने जेल फिल्म के लिए गाना गाया था और अब वह आशा भोंसले की अदाकारी वाली माई फिल्म में गाना गाने वाली हैं.
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम
संपादनः एस गौड़