1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोहाली मैच लाया भारत पाक रिश्तों में गर्माहटः गिलानी

१२ अप्रैल २०११

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने माना है कि मोहाली में भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल ने दोनों देशों के रिश्तों में गर्माहट ला दी है. जमात उल दावा के प्रमुख हाफीज सईद ने क्रिकेट कूटनीति को खारिज किया.

https://p.dw.com/p/10rdx
तस्वीर: AP

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए प्रधानमंत्री निवास पर आयोजित एक भोज के दौरान गिलानी ने ये बात कही. 30 मार्च को मोहाली में दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने साथ बैठ कर यह मैच देखा. प्रधानमंत्री ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच दोनों देशों को करीब ले आया है. इसमें हार जीत का सवाल नहीं है. वास्तव में असली विजेता तो क्रिकेट और दोनों देशों के लोग हैं."

NO FLASH Indien Cricket WM 2011 Halbfinale Indien Pakistan
तस्वीर: AP

गिलानी ने कहा कि वो चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच होते रहें. इससे सकारात्मक सोच पैदा होगी और दोनों देशों के लोगों का दोस्ताना मनोरंजन होगा. प्रधानमंत्री तो खुश हैं लेकिन जमात उल दावा नाखुश है. जमात उल दावा का प्रमुख हाफीज सईद सोमवार को लंबे समय के बाद सार्वजनिक रूप से नजर आया. कश्मीरी नेता मौलवी शौकत अहमद शाह के लिए अंतिम नमाज के वक्त सामने आए हाफीज सईद ने भारत पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्तों को खारिज कर जम्मू कश्मीर में जिहाद का एलान किया. शौकत अहमद पिछले दिनों श्रीनगर मे मारे गए. हफीज को भारत 2008 में मुंबई पर हुए हमलों का मास्टर माइंड कहते हैं. सोमवार को हफीज ने कहा "जम्मू कश्मीर का आंदोलन हैदराबाद और जूनागढ़ के मुस्लिमों के लिए उदाहरण बनेगा जो हिंदुओं के अत्याचार का शिकार हो रहे हैं." भारत हाफीज सईद के खिलाफ कार्रवाई के लिए लगातार दबाव बना रहा है. मुंबई हमलों के बाद दूसरी बार हाफीज सईद सार्वनिक रूप से नजर आए. सईद ने कहा, "पाकिस्तान सरकार भारत के साथ दोस्ती का जो रवैया अपना रही है उसे पाकिस्तानी जनता कबूल नहीं करेगी. भारत के साथ दोस्ती, कारोबार और क्रिकेट कूटनीति का कोई मतलब नहीं है."

Hafiz Mohammed Saeed 2008
हाफीज सईदतस्वीर: AP

सेमीफाइनल मैच के दौरान जब दोनों देशों के खिलाड़ी एक दूसरे का सामना कर रहे थे तभी दोनों प्रधानमंत्री आपसी रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने के लिए बातचीत करने में जुटे थे. यूसुफ रजा गिलानी और मनमोहन सिंह ने दोनों मुल्कों के बीच शांति प्रक्रिया के प्रति अपनी वचनबद्धता जताई.

पाकिस्तानी क्रिकेटरों को दिए भोज में प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कप्तान शाहिद अफरीदी के नेतृत्व में टीम से मुलाकात की. इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एजाज बट, कोच वकार यूनुस और सहायक कोच अकीब जावेद भी मौजूद थे. प्रधानमंत्री ने वर्ल्ड कप मुकाबले में टीम के प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की. इसके साथ ही टीम के हरेक खिलाड़ी को 10 लाख रुपये और मैनेजमेंट के सदस्यों को 5-5 लाख रुपये का इनाम दिया. इस मौके पर गिलानी ने कहा कि पहले खेल को क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलता था लेकिन मौजूदा सरकार इसे राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देना चाहती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी