1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लाइफस्टाइल के साथ बॉलीवुड पहुंचेंगी बैरीमोर

२२ सितम्बर २०१०

सब कुछ ठीक रहा तो हॉलीवुड़ अदाकारा ड्रू बैरीमोर महिलाओं की जिंदगी पर बन रही फिल्म लाइफस्टाइल के साथ बॉलीवुड का रुख करेंगी. फिल्म बनाने वाले संतोष जैन एक उद्योगपति हैं और लेखन निर्देशन का जिम्मा भी वही संभाल रहे हैं.

https://p.dw.com/p/PIkI
बॉलीवुड की राहतस्वीर: AP

ड्रू बैरीमोर की भारतीयों जैसी शक्ल सूरत देखकर ही अमित जैन ने उन्हें इस फिल्म में मुख्य किरदार के लिए चुना है. अमित के मुताबिक फिल्म के लिए एक अंतरराष्ट्रीय स्टार की जरूरत थी वह भी खासतौर से ऐसी, जो दिखने में भारतीय लगती हो. अमित इसके लिए केट विंसलेट या बैरीमोर को लेना चाहते थे. बाद में चार्लीज एंजिल्स की स्टार बैरीमोर ही उन्हें सबसे सही लगीं. अमित बैरीमोर को पहले ही प्रस्ताव दे चुके हैं और उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई है. अमित ने बताया कि सब कुछ तय हो जाने के बाद जल्द ही इसका औपचारिक एलान कर दिया जाएगा.

Drei Engel für Charlie in Italien
चार्लीज एंजिल्स की नायिका बैरीमोरतस्वीर: AP

फिल्म की कहानी तीन महिलाओं की जिंदगी के इर्दगिर्द घूमती है बैरीमोर के अलावा इस फिल्म में दो भारतीय हीरोइनें भी होंगी. अमित ने इसके लिए बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों से बात की है. हालांकि ये अभिनेत्रियां कौन हैं, जैन ने यह नहीं बताया. वह कहते हैं, " अभी भारतीय अभिनेत्रियों के नाम बताना जल्दबाजी होगी क्योंकि अंतिम फैसला नहीं हुआ है." फिल्म का शुरूआती बजट 150 करोड़ रुपये का है.

अमित के मुताबिक भारतीय महिलाओं और गंगा को समर्पित उनकी यह फिल्म रजनीकांत की रोबोट से बड़ी फिल्म होगी. ये फिल्म हिंदी और इंग्लिश, दोनों भाषाओं में बनेगी. अमित का यह भी दावा है कि पहली बार कोई भारत की फिल्म स्टीरियो स्कोपिक आईमैक्स थ्रीडी पर शूट होगी. जैम्स कैमरून ने सुपरहिट फिल्म अवतार में इसी तकनीक का इस्तेमाल किया है.

फिल्म के लिए दो गानों की रिकॉर्डिंग हो चुकी है इसमें एक गाना लता मंगेशकर ने और दूसरा कुणाल गंजावाला ने गाया है. फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरु होने की उम्मीद है जबकि सिनेमाघरों में यह 2012 तक पहुंचेगी. फिल्म की शूटिंग हरिद्वार, बनारस, यूरोप, अमेरिका और दुबई में होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें