वर्ल्ड कप में बढ़िया खेलेंगे: धोनी
१ फ़रवरी २०११मैचों से पहले इन दिनों आंकड़ों का खेल चल रहा है. भारतीय उपमहाद्वीप में अब तक दो बार वर्ल्ड कप हो चुका है और दोनों ही बार भारतीय टीम का प्रदर्शन मायूस करने वाला रहा. इन्हीं आंकड़ों को खराब किस्मत से जोड़ा जा रहा है.
लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन्हें सिर्फ अटकलबाजी करार देते हैं. धोनी के मुताबिक टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार है और सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट की अहमियत का भी एहसास है. भारतीय कप्तान ने कहा, ''हम दबाव को एक जिम्मेदारी की तरह ले रहे हैं. हम बेसिक पर टिके रहेंगे और बेहतर तैयारी करेंगे.''
भारत ने पिछले 28 साल से वर्ल्ड कप नहीं जीता है. 2003 में सौरव गांगुली के नेतृत्व वाली टीम फाइनल में हार गई. इस बार टीम ताकतवर जरूर दिख रही है, लिहाजा उससे उम्मीदें लगाई जा रही है. संभावनाओं पर धोनी कहते हैं, ''हममें टूर्नामेंट में अच्छा करने की क्षमता है. हमें कोई छुपा रुस्तम नहीं कह सकता.''
खुद माही भी मानते हैं कि क्रिकेट अनिश्चिताओं से भरा खेल हैं, ऐसे में आशावादी सोच और बेहतर तैयारी ही टीम के लिए सबसे अच्छा विकल्प होगी.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: एस गौड़